बाढ़ से पश्चिम अफ्रीकी देश सिएरा लियोन में भारी तबाही, 312 लोगों की मौत
पश्चिमी अफ्रीकी देश सिएरा लियोन बाढ़ की चपेट में है. राजधानी फ्रीटाउन में बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाओं में मरने वालों की संख्या बढ़कर 312 पहुंच गई. रेड क्रॉस के स्थानीय प्रवक्ता पैट्रिक मास्साकोई ने AFP से बताया कि मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है. उनकी टीम फ्रीटाउन के आपदा प्रभावित इलाकों में अब भी सर्वेक्षण के काम में लगी हुर्ह है. शहर में भारी बाढ़ के कारण घर पानी में डूब गए हैं और बड़े पैमाने पर मिट्टी धंसने की घटनाएं हो रही हैं.
यहां के हालात बिगड़ते जा रहे हैं, जिसके कारण लोगों की मौत का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है और अब तक 312 लोगों की मौत होने की ख़बर है. बारिश और कीचड़ में लोगों के घर धंस गए हैं. लोग कीचड़ में और मुर्दा घर में अपने रिश्तेदारों को खोज रहे हैं.
शहर के कनॉट हॉस्पिटल स्थित मुर्दाघर के एक कर्मचारी सिनेह कमर ने सोमवार को नेशनल ब्रॉडकास्टर को बताया कि मृत लोगों के शरीर हॉस्पिटल के मुर्दाघर में पड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि शव फर्श पर पड़े हुए हैं, क्योंकि उन्हें रखने के लिए मुर्दा घर की क्षमता बहुत कम है.