समस्तीपुर/रोसड़ा (राजू गुप्ता) : कृष्ण जन्माष्टमी के सुअवसर पर सोमवार को शहर के फुलवरिया स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में श्री कृष्ण रूप सज्जा का कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन पीठ परिषद के मिथिलांचल प्रभारी अमरनाथ मिश्र के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आचार्य प्रभारी अरुण कुमार मंडल ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने विश्व समुदाय को कर्तव्यबोध की शिक्षा दी है. उन्होंने ही ज्ञान दिया है कि किसी भी स्थिति में अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए.
कठिन से कठिन समय मे भी सत्य का साथ नहीं छोड़ना चाहिए. हमें अपने मित्र को विपदा के समय साथ देना चाहिए. कृष्ण – सुदामा की दोस्ती से हम मानव को इसका सीख मिलता है.
मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए अमरनाथ मिश्र ने कहा कि धर्म की स्थापना और रक्षा का दायित्व अपने ऊपर लेकर भगवान श्री कृष्ण ने हमें बताया है कि यही हमारा नैतिक कर्तव्य है. सत्य और असत्य के बीच की स्थिति में हमें हमेशा सत्य और न्याय का साथ देना चाहिये क्योंकि सत्य की ही विजय होती है.
इस अवसर पर शिशु वाटिका के लगभग 100 भैया- बहन कृष्ण-राधा के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन स्मिता झा के द्वारा की गई. मौके पर स्कूल प्रबन्ध समिति के सचिव महादेव ठाकुर, प्रो. संतोष कुमार राय, आचार्य विनय कुमार, दुव्येश्वर चौधरी, उमा शंकर मिश्र, आनन्द प्रकाश, मानी कुमारी, छाया कुमारी समेत स्कूल के सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं एवं सैकड़ों अभिभावक व शहर के गणमान्य लोग उपस्थित थे.