लाहौर। लश्कर-ए-तैयबा का संस्थापक और 2008 के 26/11 मुंबई आतंकी हमले का मास्टरमाइंड हाफिज सईद अपनी गीदड़ भबकियों से भारत को डराने की कोशिशों में लगा हुआ है। पिछले 10 महीने बाद नजरबंदी हाफिज सईद का कहना है कि वो कश्मीर को जल्द आजाद करा लेगा और भारत उसका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा।
बता दें कि बुधवार को जब कोर्ट ने हाफिज सईद को रिहाह करने के ऑर्डर दिए तब उसने कहा कि भारत की तमाम कोशिशों के बावजूद मुझे रिहा कर दिया गया।
हाफिज सईद ने कहा ये केवल मेरा नहीं, पूरे पाकिस्तान का केस था। भारत को इस बात का अफसोस होगा, क्योंकि ये साबित हो गया कि पाकिस्तान एक आजाद मुल्क है।
हाफिज सईद ने दावा किया कि भारत न तो मुझे और न ही कश्मीर को कोई नुकसान पहुंचा सकता है। जल्द ही हम कश्मीर को आजाद करा लेंगे।
हाफिज के अलावा उसके वकील एके डोकर ने कहा कि मेरे मुवक्किल को 297 दिनों तक अवैध तरीके से नजरबंद करके रखा गया। सईद ने हमेशा पाकिस्तान के लिए काम किया। सरकार उसके खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं कर सकी।
गौरतलब है कि अमेरिका ने हाफिज के सिर पर एक करोड़ डॉलर (करीब 65 करोड़ रुपए) के इनाम का एलान कर रखा है।