GST Council की बैठक में 54 सर्विसेज और 29 आइटम्स पर GST Rate कम करने का फैसला लिया है. इसके अलावा GST Return Filing के process को आसान बनाने पर भी चर्चा हुई. साथ ही, GST Council ने Private companies की Domestic LPG के लिए Tax rate 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया है. इसके अलावा हीरों पर टैक्स को 3 फीसदी से घटाकर 0.25 फीसदी कर दिया गया है.
बैठक के बाद Finance Minister Arun Jaitley ने बताया कि इस बैठक में तो Petroleum product (Petrol-Diesel) को GST में लाने पर विचार नहीं हुआ, लेकिन काउंसिल की अगली बैठक में इस पर फैसला होने की उम्मीद है. आपको बता दें कि GST Council की यह 25 वीं मीटिंग थी, जो नई दिल्ली में हुई. इस Meeting के एजेंडे में 80 प्रोडक्ट पर GST Rate में कमी का मुद्दा शामिल था.
Today it was not discussed but its possible it will be discussed in the next meeting: FM Jaitley on if petrol/diesel will be brought under GST pic.twitter.com/0Q2W1FEPsx
— ANI (@ANI) January 18, 2018
29 handicrafts items have been put in 0% slab and tax has been reduced on around 49 items. Decision on petroleum products is pending as of now: Prakash Pant, Uttarakhand Finance Minister #GSTCouncilMeet pic.twitter.com/we2OzUA3ix
— ANI (@ANI) January 18, 2018
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बैठक के बाताया कि जीएसटी काउंसिल की बैठक में हुए टैक्स कटौती पर फैसले 25 जनवरी से लागू होंगे.
The revised #GST rates will be applicable from January 25: FM Arun Jaitley after GST meet pic.twitter.com/35prta4StM
— ANI (@ANI) January 18, 2018
बिजनेसमैन को जल्द मिलेगी राहत
फिलहाल जीएसटी रिटर्न भरने के लिए फॉर्म का सरलीकरण करने को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है. इसके बारे में 10 दिन बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से फिर से बैठक होगी. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि बैठक में रिटर्न फाइल को सरल करने पर चर्चा हुई और नंदन नीलेकणि और सुशील मोदी ने इस पर विस्तृत प्रस्तुति भी दी है.
Discussed the simplification of return filing process in the meeting, Nandan Nilekani gave a detailed presentation on simplifying return filing process: FM Jaitley after GST meet pic.twitter.com/sHeHAj8AOz
— ANI (@ANI) January 18, 2018
पेट्रोल-डीजल पर नहीं हुआ फैसला
उत्तराखंड के Finance Minister के मुताबिक, कई Handicraft items पर टैक्स खत्म करने का सुझाव मिला था. इस क्रम में 29 हैंडीक्राफ्ट आइटम्स को 0 फीसदी टैक्स के ब्रेकट में डाल दिया गया. इसके अलावा पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को जीएसटी के दायरे में लाने का फैसला अभी पेंडिंग है, जिसकी डिमांड काफी समय से हो रही है.
कुछ एग्री पार्ट्स पर घटा टैक्स
बैठक में 10 दिन के भीतर जीएसटी रिटर्न को आसान बनाने पर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि कुछ आइटम्स पर टैक्स रेट घटाकर 12 और 18 फीसदी के स्लैब में कर दिए गए हैं. इसके अलावा कुछ एग्री पार्ट्स के पर टैक्स में कमी की गई है.