पटना : बिहार की प्रिया कुमार को आगे सीबीआई भी तलाशेगी. प्रिया के विदेश भागने का भी खतरा है. रोकने को लुकआउट नोटिस जारी किये गए हैं. सभी एयरपोर्ट अलर्ट मोड में हैं. खबरों के मुताबिक़ प्रिया ने हवाई जहाज की सफ़र बंद कर दी है. पति अमित कुमार भी भागे हैं. कहा जा रहा है कि दोनों 36 प्रदेशों (29 राज्य + 7 केन्द्रशासित प्रदेश) की पुलिस से बचने को किसी बिल में घुसे हुए हैं. मोबाइल का इस्तेमाल भी बंद कर दिया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि घोटालेबाजों से पाई-पाई वसूलेंगे. बिहार का सृजन घोटाला हजार करोड़ से भी अधिक पार कर चुका है.
प्रिया 36 प्रदेशों की पुलिस के लिए इसलिए अभी मोस्ट वांटेड है, क्योंकि बिहार के सृजन महाघोटाले की महारानी मनोरमा देवी के निधन के बाद ‘रानी’ का तमगा इनके ही पास आया था. पूरे घोटाले में पॉलिटिकल और एडमिनिस्ट्रेटिव कनेक्शन है. कोई 8 आईएएस सीधे तौर पर फंसते दिख रहे हैं. कई बड़े नेता भी बेपर्द हुए हैं. घोटालों में कितना साथ, जांच एजेंसी बताएगी. लेकिन घोटाले के महादरबार में शाहनवाज हुसैन, गिरिराज सिंह, उपेन्द्र कुशवाहा, बुलो मंडल, अजित शर्मा, निशिकांत दुबे और न जाने कितने चेहरे अबतक दिख चुके हैं.
मोस्ट वांटेड बन गई प्रिया की दस तस्वीरें अभी आप देख लें, ताकि वह जिस वेश में रहे, शिनाख्त संभव हो सके. प्रिया कहीं भी आपको दिखे, इसकी सूचना आप तुरंत भागलपुर के एसएसपी को उनके मोबाइल नंबर 9431800003 पर दे सकते हैं.