एशियाई चैंपियनशिप: निशानेबाज माहेश्वरी ने जीता कांस्य पदक
सातवें एशियाई चैंपियनशिप शॉटगन के पांचवें दिन महिलाओं की स्कीट प्रतियोगिता में निशानेबाज माहेश्वरी चौहान ने 22 निशानेबाजों के साथ खेलते हुए 75 में से 68 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक जीता। इसके बाद टीम स्पर्धा में रश्मी राठौर और सानिया शेख के साथ मिलकर रजत पदक जीत उन्होंने देशवासियों को दोहरी खुशी दी। तीनों ने कुल मिलाकर 190 का स्कोर किया।
यह भी पढ़े : चंडीगढ़ में नेहा धूपिया का हुआ एक्सीडेंट, मदद करने के बजाय सेल्फी और ऑटोग्राफ लेने नजर आए लोग
चीन ने 195 स्कोर के साथ स्वर्ण और कजाकिस्तान ने 185 के स्कोर के साथ कांस्य पदक जीता। विश्व कप में स्वर्ण पदक विजेता चीन की मेंग वेई ने 55 के स्कोर के साथ स्वर्ण जबकि थाईलैंड की सुतिया ने एक अंक से पीछे रहते हुए रजत पदक जीता। वही भारत ने दो स्वर्ण, एक रजत और तीन कांस्य जीते हैं।