कोलकाता में भीषण आग से गोराबाजार की 150 दुकानें जलकर खाक, दो गार्ड जिंदा जले

Around 150 shops in the golabazar market were burnt by fire in Kolkata Samastipur Now
0 88
Above Post Campaign

कोलकाता : West Bengal की राजधानी से सटे दमदम के गोराबाजार में रविवार की देर रात आग लग गयी. इसमें 150 दुकानें जलकर राख हो गयीं. दो लोगों की मौत हो गयी. बताया गया है कि रात के करीब पौने दो बजे आग लगी. इससे पहले कि आग को बुझाने की कोशिश होती, पूरा बाजार चपेट में आ गया. गोराबाजार में लगी आग की दमदम पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, जिसमें बाजार के दो गार्ड की मौत हो गयी.

Around 150 shops in the golabazar market were burnt by fire in Kolkata Samastipur Now
Around 150 shops in the golabazar market were burnt by fire in Kolkata Samastipur Now

उस समय बाजार में दो पहरेदार ड्यूटी पर थे. वे भी आग की चपेट में आ गये और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बाजार में स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा भी आग की चपेट में आ गयी. उसका कुछ हिस्सा जल गया है. हालांकि, बैंक को हुए नुकसान का आकलन अभी नहीं हो पाया है.

Around 150 shops in the golabazar market were burnt by fire in Kolkata Samastipur Now

लोगों का कहना है कि सूचना देने के लगभग एक घंटे बाद दमकल की गाड़ियां वहां पहुंची. यही वजह है कि इतना ज्यादा नुकसान हुआ. दमकल की 20 वाहनों को इस आग पर काबू करने में करीब छह घंटे लग गये. फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी. गोराबाजार में आग बुझाने के उपकरण भी नहीं थे. यदि अग्निशमन की व्यवस्था की गयी होती, तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता.

Middle Post Banner 1
Middle Post Banner 2
Around 150 shops in the golabazar market were burnt by fire in Kolkata Samastipur Now

दूसरी तरफ, व्यवसायियों का आरोप है कि दमकल विभाग को खबर देने के एक घंटे बाद अग्निशमन विभाग के वाहन गोराबाजार पहुंचे. समय पर दमकल वाहन पहुंच जाते, तो नुकसान कम होता. शायद दो लोगों की जान भी नहीं जाती. लोगों ने बताया कि रविवार की देर रात सबसे पहले एक पहरेदार ने एक दुकान से धुंआ निकलते देखा. उसने इसकी जानकारी दमकल विभाग को दी. जब तक दमकल विभाग के वाहन पहुंचे, आग बेकाबू हो चुका था.

Around 150 shops in the golabazar market were burnt by fire in Kolkata Samastipur Now
Around 150 shops in the golabazar market were burnt by fire in Kolkata Samastipur Now

बहरहाल, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने उनके विभाग पर लग रहे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि जिस जगह आग लगी थी, वहां रास्ता काफी संकरा है. इसकी वजह से दमकल वाहनों को वहां लाने में काफी समय लगा. गली संकरी होने की वजह से आग पर काबू पाने में भी समय लगा. हालांकि, दमकल की गाड़ियां आने के बाद स्थानीय लोगों ने भी उनके साथ मिलकर आग बुझाना शुरू कर दिया. सुबह आठ बजे तक आग पर काफी हद तक काबू पा लिया था.

Around 150 shops in the golabazar market were burnt by fire in Kolkata Samastipur Now
Around 150 shops in the golabazar market were burnt by fire in Kolkata Samastipur Now
Below Post Banner
After Tags Post Banner 2
After Tags Post Banner 1
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close