महिला ने दिए एक साथ तीन बच्चों को जन्म
समस्तीपुर। चार पुत्रियों के बाद एक प्रसूता ने मोहनपुर पीएचसी में एक साथ तीन पुत्रों को जन्म दिया। एक शिशु थोड़ा सा कमजोर है, जिसे ऑक्सीजन पर रखा गया है जबकि अन्य दो पुत्र पूरी तरह स्वस्थ है। एक साथ तीन पुत्रों को देख प्रसूता के चेहरे खुशी से खिल उठे। घर में भी खुशी का आलम है। बताया जाता है कि बघरा पंचायत की चालीस वर्षीया पुतली देवी को प्रसव पीड़ा के बाद उसे मोहनुपर पीएचसी में प्रसव के लिए भर्ती कराया गया। भर्ती कराने के कुछ ही देर बाद चार-चार मिनट के अंतराल पर उसने एक साथ तीन पुत्रों को जन्म दिया।
बताया जाता है कि प्रसूता को पूर्व से चार पुत्रियां है। उसकी इच्छा थी कि उसे कम से कम पुत्र हो, जो कुल को आगे बढ़ा सके। प्रसूता के परिजनों को कहना है कि एक पुत्र को कौन कहे, उसे एक साथ तीन-तीन पुत्र को जन्म लिया। पीएचसी के प्रभार में तैनात डॉ. जुमींद्र प्रसाद ने बताया कि पुतली के तीनों पुत्र स्वस्थ हैं। एक शिशु थोड़ा कमजोर है जिसे ऑक्सीजन लगाने के बाद सामान्य स्थिति में लाया गया। पुतली बघड़ा पंचायत के विश्वनाथ राय की चालीस वर्षीया पत्नी है। पुतली का परिवार तीनों शिशुओं को देखने के बाद खुशी से उछल पड़ा। वह कहता है कि यह माता रानी का प्रसाद है। उन्हीं के आर्शीवाद से उन्हें एक साथ तीन-तीन पुत्र पैदा हुए हैं।