बिहार में बाढ़ः महिला ने बोट पर दिया बच्ची को जन्म
बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी ब्लॉक में बाढ़ग्रस्त इलाके में एक पीड़िता ने नाव में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है. प्रसव पीड़ा होने पर एनडीआरएफ की टीम प्रसव पीड़ा से जूझती महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाने के लिए नाव से लेकर जा रही थी, लेकिन महिला ने नाव में ही बच्चे को जन्म दे दिया.
महिला का नाम हर्जाना खातून है, वह बेनीपट्टी के कहरारा गांव में रहने वाले बिलाल अहमद की पत्नी है.
जानकारी के मुताबिक हर्जाना खातून अपने परिवार के लोगों के साथ एनडीआरएफ बोट से बाढ़ प्रभावित अपने गांव से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाने के लिए निकली था. नाव में सवार होते ही उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई.
एनडीआरएफ के प्रशिक्षित चिकित्सा और बचाव कर्मियों ने स्थिति को कुशलता से संभाला. टीम की देखरेख में महिला ने एक बच्ची को बोट पर जन्म दिया. जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं. सुरक्षित प्रसव के बाद महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है.
मधुबनी के एसपी दीपक बर्णवाल ने भी एनडीआरएफ के बोट पर एक महिला के बच्चे देने की खबर की पुष्टि की है. आपको बता दें कि उत्तर बिहार के करीब 15 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं. प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.