नदी की जलकुंभी हटाते ही जो निकला उसे देखकर लोगों की फटी रह गईं आंखें
समस्तीपुर। खेती में पटवन के लिए एक farmer ने नदी से पानी के लिए Machine का Section डाला तो Machine Water खींच ही नहीं रही थी। किसान को लगा कि नदी में water hyacinth है जिसकी वजह से उसकी मशीन फंस गई है या big fish फंस जाने की वजह पानी नहीं आ रहा। एेसा सोचकर जैसे ही वह नदी में उतरा और जलकुंभी हटाया उसके होश उड़ गए।
नदी के तले में काफी संख्या में शराब की बोतलें बिछीं थीं। घटना Bibhutipur Police Station area के चकहबीब के किनारे बहने वाली बैंती नदी के मोहना घाट की है। नदी की जलकुंभी के नीचे पानी से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है। जलकुंभी के नीचे शराब होने का पर्दाफाश तब हुआ जब एक किसान अपने खेत में पानी पटवन के लिए बैंती नदी से पानी प्राप्त करने के लिए पानी मशीन के सेक्सन को नदी में डाला।कुछ समय बाद देखा कि मशीन पानी ठीक से नहीं उठा रहा है। उसने सोचा कि जलकुंभी के अवरोधक बन जाने के कारण मशीन पानी नहीं उठा रहा है। उसने सेक्शन को चेक किया। संभवतः वहां रखे शराब के बोतलों में टकरायी और बोतल से बोतल के टकराने की आहट महसूस हुई।
फिर जब किसान पानी के अंदर उतरकर देखा तो उसे शराब से भड़े सीलबंद बोतल मिली। अगल बगल टटोलने पर उसे और बोतल होने का एहसास हुआ। यह बात कानों कान फैल गई। शराब लेकर कुछ लोगों द्वारा भागने का भी खेल हुआ। फिर किसी ने चुपके से पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पुलिस पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंची और शराब बरामद कर थाने ले गई। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष असगर इमाम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि कुल अबतक कुल15 बोतल शराब बरामद की गई है।