अनियमितता की जांच करने पहुंची उड़नदस्ता टीम
समस्तीपुर। बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-2 खगड़िया द्वारा कराए गए करेह नदी के दक्षिणी तटबंध ऊंचीकरण एवं सुढ़ीकरण के कार्यों की जांच करने जल संसाधन विभाग की उड़नदस्ता टीम बिथान पहुंची। प्रखंड में शून्य किलोमीटर सिरसिया गांव से 25 किमी कामाथान क्रिटिकल भाग में उच्चीकरण एवं सुढ़ीकरण कार्य की जांच करने पहुंची जल संसाधन विभाग की उड़नदस्ता टीम की जानकारी मिलते ही विभागीय पदाधिकारी और स्थानीय किसान समेत सैकड़ों लोग जमा हो गए। उड़नदस्ता टीम के अधिकारियों ने स्थल जांच की। जांच के दौरान सैकड़ों किसानों ने जमीन का मुआवजा नहीं देने की बात जांच पदाधिकारी से कही। वहीं ग्रामीणों ने पदाधिकारी से कम मात्रा में मिट्टी देने की बात कही। जांच टीम द्वारा किसानों को अश्वासन दिया गया कि अविलंब किसानों के मुआवजा का भुगतान किया जाएगा।
बताते चलें कि बाढ़ से पूर्व बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-2 के द्वारा सिरसिया से कामाथान तक ऊंचीकरण एवं सु²ढ़ीकरण कार्य का जिम्मा विभाग द्वारा 3 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से हॉलीहॉक प्रा.लि. एजेंसी को दिया गया था। जिसमें एजेंसी एवं बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल-2 खगड़िया कनीय अभियंता की मिली भगत से कार्य में भारी अनियमितता कर राशि का बंदरबाट करने की शिकायत की गई थी। कार्य में अनियमितता को लेकर स्थानीय सांसद महबूब अली कैसर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जांच कराने की मांग की थी। दूसरी ओर खगड़िया के विधायक पूनम देवी यादव ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए जांच कराने की मांग की थी। टीम का नेतृत्व कार्यपालक अभियंता, उड़नदस्ता जल संसाधन विभाग पटना के संजय कुमार ¨सह कर रहे थे।