रोसड़ा के तीन डॉक्टरों के 18 दिन के वेतन पर रोक
समस्तीपुर। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में अनुमंडलीय
समस्तीपुर। जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा के तीन डॉक्टरों के 18 दिन का वेतन रोक दिया है। वहीं खराब परफार्मेंस वाले तीन स्वास्थ्य के प्रभारियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कहते हुए प्रतिवेदन की मांग की है। स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जहां भी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण पूरा हो चुका है वहां 25 अगस्त तक हाल में वार्ड सेवा प्रारंभ कर दें। ऐसा नहीं करने वाले चिकित्सा पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा में तीन-तीन चिकित्सकों के रहने के बावजूद एक भी सिजेरियन नहीं किए जाने को गंभीरता से लेते हुए 01 से 18 अगस्त तक के वेतन को बंद करने आदेश सिविल सर्जन को दिया है। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले छह माह की उपलब्धियों का विवरण सभी सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का प्रस्तुत करें। इसमें नीचे से तीन रैंक वाले स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। नवजात के जन्म प्रमाण पत्र की समीक्षा के दौरान कहा कि प्रसव उपरांत वार्ड से डिस्चर्ज होते ही जन्म प्रमाण पत्र मुहैया दिया जाए। इसके लिए स्वास्थ्य प्रबंधकों की जबावदेही तय करते हुए कहा कि कहीं से भी शिकायत मिलती है तो स्वास्थ्य प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीएमओ, बीआइओ एवं असिस्टेंट एसीएमओ को अनुमंडलवार जाकर जन्म प्रमाण पत्र मामले की जांच कर प्रतिवेदन का निर्देश दिया। बैठक में टीकाकरण, फाइलेरिया उन्मूलन, प्लस पोलिया सहित अन्य कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अवध कुमार, एसीएमओ डॉ. धनश्याम झा, डीआइओ डॉ. सतीश कुमार सिन्हा, एसीएमओ डॉ. शिवनाथ शरण, उपाधीक्षक डॉ. एएन शाही समेत सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम एसके दास, डीपीसी आदित्यनाथ समेत अन्य मौजूद थे।