एनआरसी और सीएए के खिलाफ किया सड़क जाम
नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship (Amendment) Act) और एनआरसी (NRC) के विरोध में विभिन्न विपक्षी पार्टियों के आह्वान पर बुलाए गए भारत बंद के दौरान दलसिंहसराय (Dalsinghsarai) में भी कुछ देर एनएच 28 (NH 28) को जाम किया गया।
समस्तीपुर । नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship (Amendment) Act) और एनआरसी (NRC) के विरोध में विभिन्न विपक्षी पार्टियों के आह्वान पर बुलाए गए भारत बंद के दौरान दलसिंहसराय (Dalsinghsarai) में भी कुछ देर एनएच 28 (NH28) को जाम किया गया। बंद समर्थक एनएच-28 (NH28) सरदारगंज चौक (Sardarganj Chowk) को जाम कर केंद्र सरकार (Central Government) एवं राज्य सरकार (State Government) के खिलाफ नारेबाजी की। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (Rashtriya Lok Samta Party), बहुजन क्रांति मोर्चा (Bahujan Kranti Morcha), जन अधिकार पार्टी (Jan Adhikar Party), भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने इसमें हिस्सा लिया। जाम स्थल पर सभा भी की गई। जिसे रालोसपा (Rashtriya Lok Samta Party) प्रखंड अध्यक्ष (Block President) अमरकांत कुशवाहा, आशीष स्वर्णकार सहित भाकपा के अशोक रजक, अमरेश सहनी, मो.कौसर आदि ने संबोधित किया। प्रदर्शन में मो.अकरम हुसैन, राहुल कुमार, मुकेश कुमार, संजय साह, रामदयाल महतो, शंकर पंडित, रामसागर महतो, सीताराम महतो, राज कुमार, रंजीत महतो, अनिल राम,उमेश राम आदि मौजूद थे। ताजपुर (Tajpur),संस: एनआरसी (NRC),सीएए (CAA) के खिलाफ कई दलों के कार्यकर्ताओं ने ताजपुर (Tajpur) बाजार बंद कराया। एनएच 28 (
NH 28) को घंटों जाम किया। जाम करने वालों में पूर्व जिला पार्षद (Former District Councils) रामप्रीत पासवान, अरमान सदरी, पैक्स अध्यक्ष (PAX President) मो कुर्बान,आसिफ होदा, राजद (Rashtriya Janata Dal) प्रखंड अध्यक्ष (Block President) आफताब आलम उर्फ मिटू,अब्दुल मालिक,अरमान अली,राहुल राय,राम कुमार,मो असलम समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल थे। वारिसनगर (Warisnagar),संस: सीएए (CAA) और एनआरसी (NRC) के विरोध मे सतमलपुर (Satmalpur) अपना चौक (Apna chowk) पर लोगों ने समस्तीपुर-खानपुर (Samastipur-Khanpur) पथ को दो घंटे तक जाम रखा। इसका नेतृत्व मो. जावेद तथा मो. जमशेद ने किया। थानाध्यक्ष प्रसुंजय कुमार ने किसी तरह जाम समाप्त कराया। मौके पर मो कारी, मो अंसार, मो हकीम रहमत अली आदि मौजूद रहे। खानपुर (Khanpur),संस: वाम सेफ के आह्वान पर भारत बंद का समर्थन करते हुए रालोसपा (Rashtriya Lok Samta Party) प्रखंड अध्यक्ष (Block President) अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में इलमासनागर (ILMASNAGAR) पेट्रोल पंप (Petrol pump) के निकट सड़क जाम कर आक्रोश जताया। इसमें मनोज कुमार कुशवाहा, गोविद कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, कृष्ण देव चौधरी ब्रजनंदन महतो, बैधनाथ कुशवाहा, मो. मंसूर आलम, राकेश कुमार, रितेश कुमार, इंद्रजीत चौधरी, मंसराज सहनी, मिथिलेश सहनी, रघुनाथ सहनी, राम प्रवेश सहनी, धर्मेंद्र सहनी, तरबेज खान, मो. नाजीम, मौलाना गुलाम जिलानी,जयंत कुमार यादव, दिनेश कुमार आर्य, सुरेश महतो, लक्ष्मी महतो, रामनाथ रमण, रामवली चौधरी, वीरेंद्र फर्नांडिस, शंकर महतो सहित अन्य मौजूद थे।