पेंशन नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
समस्तीपुर : सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धा व विधवा पेंशन (Old citizen and widow pension) नहीं मिलने से नाराज मोहनपुर पंचायत के ग्रामीणों ने शुक्रवार को हसनपुर-जितवारपुर के पास समस्तीपुर-रोसड़ा रोड जाम कर आवागमन बाधित किया। बाद में समस्तीपुर के बीडीओ के आश्वासन पर जाम हटाया।
जाम करीब दो घंटे से अधिक रहा जिससे उधर से गुजरने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम करने वालों का आरोप था कि उन्हें पिछले एक साल से सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन की राशि नहीं मिल रही है जबकि बैंक से उन लोगों के खाते को आधार से जोड़ा जा चुका है।
उनका यह भी कहना था कि वे इस समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से मिल चुके हैं। उसके बावजूद उनकी समस्या का समाधान (Solution to Problem) नहीं हो पाया है। इससे लाभुकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम का नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य (Panchayat Committee Member) दीपांजलि व राजद नेता (RJD Leader) प्रमोद कुमार कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि जाम की खबर मिलने के बाद समस्तीपुर बीडीओ डॉ. भुवनेश मिश्र पहुंचे और लाभुकों की समस्या सुनने के बाद बीस दिनों के अंदर समस्या का समाधान कर खाते में राशि भेजवाने का आश्वासन दिया। उसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों (Angry villagers) ने जाम हटाया।
उन्होंने लाभुकों को यह भी आश्वासन दिया कि पेंशन की राशि नहीं मिलने के लिए प्रखंड का जो भी कर्मचारी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ वे कार्रवाई करेंगे। जाम करने वालों में वार्ड सदस्य (Ward Member) पूनम देवी, तेतर पासवान, विक्रम राय, रमेश राय, मुकेश कुमार, श्यामलाल पंडित, सुशीला देवी, मंगली देवी, पानवती देवी, वीणा देवी, राम प्रसाद पासवान, सुन्दरवती देवी, सुनीता देवी, शोभा देवी आदि शामिल थीं।