पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन

पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर का उद्घाटन


Samastipur । Rosera प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में बुधवार को RTPS Counter का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया। ठाहर बसढि़या पंचायत में मुखिया Rajendra Sharma द्वारा RTPS Counter का विधिवत शुभारंभ किया गया। मौके पर पंचायत से जुड़े सरकारी कर्मियों के अलावा दर्जनों गण्यमान्य व पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे। सभी ने हर्ष व्यक्त करते हुए इस काउंटर के शुभारंभ होने से पंचायती व्यवस्था को मजबूत होने का दावा किया। वही चकथात पश्चिम पंचायत स्थित पंचायत भवन परिसर में मुखिया मीना देवी द्वारा फीता काटकर काउंटर का विधिवत शुभारंभ किया गया। मौके पर मौजूद सरकारी कर्मियों ने उक्त काउंटर के उद्देश्य पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अब विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्रों के लिए पंचायतों में ही आवेदन की सुविधा उपलब्ध होगी। मौके पर पंचायत सचिव संजय कुमार रंजन कार्यपालक सहायक देवेश, वार्ड सदस्य सुदामा देवी, अनिल महतो, धानु देवी, मंटू दास के अलावा प्रिंस कुमार, मनीष सिंह, धीरज कुमार, रामबाबू सिंह, लक्ष्मण कुमार, सुधाशु सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद थे ।
