12 केंद्रों पर होगी राष्ट्रीय खोज प्रतिभा परीक्षा
समस्तीपुर। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद बिहार पटना द्वारा आयोजित राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा-2018 एवं राष्ट्रीय आय-सह-मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा-2018, 05 नवंबर 2017 को होगी। परीक्षा को लेकर जिला मुख्यालय के अन्तर्गत 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां 10 बजे पूर्वाह्न से 01 बजे अपराह्न तक तथा दिव्यांग के लिए 2 बजे अपराह्न तक परीक्षा संचालित होगी।
शांतिपूर्ण कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन हेतु जिला पदाधिकारी समस्तीपुर एवं पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है। स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए 12 स्टैटिक दंडाधिकारी, 12 पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बलों के साथ लाठी बल की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा 04 गश्ती दंडाधिकारी, 04 पुलिस पदाधिकारी के साथ 02 उड़नदस्ता दंडाधिकारी, 02 पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
परीक्षा का संचालन उच्च न्यायालय पटना के निर्देशों के आलोक में परीक्षार्थियों के हित में कदाचारमुक्त परीक्षा सम्पन्न कराया जाना है। इसके लिए किसी पदाधिकारी,दंडाधिकारी, केन्द्राधीक्षक, वीक्षक, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल तथा गृह रक्षक के द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही, त्रुटि या अनियमितता उच्च न्यायालय की अवमानना मानी जाएगी और उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
अनुमंडल पदाधिकारी, समस्तीपुर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, समस्तीपुर विधि-व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे तथा कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए व्यक्तिगत रूप से जवाबदेह होंगे। केन्द्र पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी एवं केंद्राधीक्षक परीक्षा केंद्र पर विधि-व्यवस्था संधारण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए व्यक्तिगत रूप से जवाबदेह होंगे।