स्वास्थ्य कर्मियों ने सिविल सर्जन का घेराव कर किया हंगामा
समस्तीपुर। बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ कर्मचारी संघ (गोपगुट) के बैनर तले स्वास्थ्य प्रशासन की दमनात्मक एवं कर्मचारी विरोधी रवैए के खिलाफ वेतन, मानदेय और प्रोत्साहन राशि से वंचित स्वास्थ कर्मियों ने सोमवार को सिविल सर्जन तथा जिला मलेरिया पदाधिकारी का घेराव किया। नेतृत्व गोपगुट के जिला मंत्री अजय कुमार ने किया।
आक्रोशित कर्मियों ने प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। आक्रोशितों ने कहा कि वेतन मद में आवंटन रहने के बावजूद भी वेतन का भुगतान नहीं किया गया। स्वास्थ्य संस्थानों में कार्यरत ममता ने मानदेय भुगतान नहीं होने पर आक्रोशित होकर सिविल सर्जन के गाड़ी के सामने ही बैठ गई।
इसके उपरांत पैदल जाने पर सिविल सर्जन का घेराव करते हुए मांग पूरी करने को लेकर नारेबाजी करने लगी। स्वास्थ प्रशासन की नीतियां पूरी तरह से स्वास्थ कर्मियों का शोषण कर रही है। हालांकि, घेराव के दौरान सिविल सर्जन ने 15 दिनों के अंदर संबंधित कर्मियों को वेतन भुगतान कराने का आश्वासन दिया। मौके पर उपाध्यक्ष विजय ठाकुर, संयुक्त मंत्री सुधीर कुमार, छिड़काव कर्मी उमेश राय, चंद्र भूषण मिश्र, दिगंबर झा, नरेश राय, महेश राय, ममता कार्यकर्ता पूनम कुमारी, रेखा कुमारी आदि उपस्थित रहे।