थाना परिसर में लगे हरे वृक्षों की हुई अवैध कटाई
समस्तीपुर। स्थानीय थाना परिसर में लगे रहे वृक्षों को प्रशासन द्वारा कटवाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
थाना परिसर में वर्ष 2014-15 में मनरेगा से दो यूनिट पौधे लगाए गए थे। पौधे लगाने के कुछ दिन बाद आवास व कार्यालय बनने के कारण कुछ वृक्षों को कटवा दिया था। तत्पश्चात बचे हुए एक यूनिट वृक्ष की देखभाल मनरेगा कर्मियों के द्वारा की जा रही थी। वृक्ष भी लगभग दस-पन्द्रह फीट का हो चुका था।
इधर, मंगलवार से इन वृक्षों को थानाकर्मियों के द्वारा कटवाना शुरु कर दिया गया। इस सूचना पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा संजीव रंजन मिश्रा, मनियारपुर के पंचायत रोजगार सेवक राजीव रंजन कुमार के साथ वहां गये तो आधे से ज्यादा वृक्षों को कटा हुआ पाया तथा कुछ लोगों को कटे पेड़ के टुकड़े को ले जाते हुए भी देखा। वहीं जब रोजगार सेवक इसका फोटो लेना चाहा तो थानाकर्मियों ने फोटो खींचने से मना कर दिया।
कार्यक्रम पदाधिकारी ने इन वृक्षों पर अबतक लगभग 70-80 हजार रुपये की राशि खर्च होने की बातें कहते हुए डीएम, डीडीसी व प्रधान सचिव को पत्र लिखने की बातें कही है। इधर, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष वशिष्ठ राउत ने प्रशासन के द्वारा हरे-भरे वृक्षों की इस अवैध कटाई को अफसरसाही का द्योतक बताते हुए पदाधिकारियों को दोषी कर्मियों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।