बिहार के दरभंगा में बनेगा देश का पहला थ्री-डी शौचालय, जानें कैसे करेगा काम

Country's first 3-D toilets will be built in Darbhanga, Bihar, know how will work Samastipur Now
0 147
Above Post Campaign

दरभंगा : देश का पहला थ्री-डी प्रिंटेड शौचालय Darbhanga में बनेगा. इस माह के अंत तक इस तकनीक से शौचालय का निर्माण कार्य शुरू हो जायेगा. मनीगाछी प्रखंड में Center for Rural Information and Action (क्रिया) संस्था इसका निर्माण करेगी. Singapore की Company Hamilton Lab 3D Printer उपलब्ध करायेगी. इसके एवज में Company ‘क्रिया’ से प्रति शौचालय 20 डॉलर लेगी. तैयार शौचालय नौ हजार रुपये में लोगों को मिल सकेगा. ‘क्रिया’ के कारीगर खरीदारों के यहां जाकर शौचालय को सेट करेंगे.

3D Printer से एक दिन में 75 शौचालय बनाये जा सकेंगे. कंक्रीट से बनाये जानेवाले ये शौचालय देखने में आकर्षक, मजबूत एवं सुविधा संपन्न होंगे. मनीगाछी में प्रोजेक्ट के लिए जमीन, बिजली व मजदूर की व्यवस्था ‘क्रिया’ करेगी. कच्चा माल Chennai की Company ‘वी सीड’ देगी. शौचालय में रोशनी के लिए सोलर पैनल भी लगाया जायेगा. तत्काल सोलर पैनल के लिए शौचालय में जगह छोड़ी जायेगी. बाद में संस्था मामूली राशि लेकर शौचालयों में सोलर पैनल सेट करेगी. इससे शौचालय में रोशनी की व्यवस्था हो सकेगी. क्रिया के सचिव श्यामानंद झा ने बताया कि सात नवंबर को Singapore में महासम्मेलन हुआ था. कार्यक्रम में उन्होंने दुनिया भर के प्रतिभागियों के बीच देश में ODF के रास्ते में आनेवाली कठिनाइयों का जिक्र करते हुए सहयोग की मांग की थी. फिर Singapore की International enterprise से 3D Printer को लेकर समझौता हुआ.

Middle Post Banner 2
Middle Post Banner 1

नयी तकनीक से बना शौचालय कंप्यूटरीकृत होगा

नयी तकनीक से बननेवाला शौचालय पूर्णत: Computerized होगा. Robot Machine में सभी निर्माण सामग्री एक साथ डाली जायेगी. इसके बाद मशीन से बना-बनाया शौचालय तैयार होकर निकलेगा. पिछले तीन साल में उनकी संस्था पांच हजार शौचालय ही बना सकी. 3D Printer से बननेवाले शौचालय भी सरकार द्वारा तैयार शौचालय की तरह ही होंगे. शौचालय को हवादार एवं Natural light वाला बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि नयी तकनीक में प्लास्टिक की बोतल, पॉलीथिन आदि का भी इस्तेमाल किया जायेगा. नो प्रोफिट नो लॉस के तहत संस्था शौचालय बना कर बेचेगी. संस्था द्वारा मानव मल को ले लिया जायेगा.इस अवशिष्ट से जैविक खाद का निर्माण किया जायेगा. Darbhanga में 11 लाख और Madhuban में पांच लाख शौचालय बनने हैं. दो साल में दोनों जिले ODF हो जायेंगे.

Below Post Banner
After Tags Post Banner 1
After Tags Post Banner 2
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 3
After Related Post Banner 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close