बिहार सरकार का ‘हर घर नल, हर घर जल’ फेल, जलापूर्ति ठप
समस्तीपुर/दलसिंहसराय: नगर पंचायत के चौदह वार्ड में जलापूर्ति सेवा पूरी तरह ठप पर चुकी है. पिछले एक सप्ताह से वार्ड न नंबर 3’4’5’6’7’8 एवं 11 में रहने वालो परिवारों की परेशानी इस कदर बढ़ गई है कि वह घंटो हेन्ड्पम्प के आगे लाईनो में खड़ा रहना पड़ता है.
वही पीने के लिये 25 से 30 रुपये डब्बा खरीदना पर रहा है. पर्व त्योहारों के मौसम में नलको से पानी नहीँ गिरने के कारण मोहल्ले वासियों के सामने घरो की साफ-सफाई करने में काफी परेशानी हो रही है.
जिससे लोगों में आक्रोश में है एवं कभी भी आंदोलन कर सकते है.
वही जलापूर्ति अधिकरियों नें बताया कि शहर में थाना के पास स्थापित पेयजलापूर्ति यूनिट में कुछ खराबी हो गई है. जिसे ठीक करने में अधिकारी लगे हुये है जल्द ही ठीक कर के जलापूर्ति सेवा शुरू कर दिया जायेगा.