लापरवाह अधिकारियों पर होगी कार्रवाई: डीएम
कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. भीमराव अंबेदकर सभागार में सोमवार को डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ साप्ताहिक समीक्षात्मक बैठक हुई। इसमें विभिन्न विभागों की कार्यप्रगति पर चर्चा के उपरांत डीएम की ओर से संबंधित विभागीय अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
सर्वप्रथम बैठक में डीएम की ओर से लोक शिकायत निवारण कार्यालयों में प्राप्त परिवाद पत्रों के निष्पादन के अद्यतन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई। लोक शिकायत निवारण अधिकारियों को अपने आदेश में परिवाद के विषयवस्तु एवं आवश्यक तथ्यों का स्पष्ट रूप से उल्लेख करने का निर्देश दिया। डीएम ने स्पष्ट रूप से बताया कि परिवाद पत्रों को निष्पादित करने में अपेक्षित रूचि नही लेने वाले अधिकारियों को चिह्नित करने की कार्रवाई की जा रही है। इसके उपरांत वैसे अधिकारियों के विरूद्घ कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
बैठक से बगैर पुर्वानुमति के अनुपस्थित कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं गौड़ाबौराम के अंचलाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने एवं आज का वेतन स्थगित रखने का निर्देश डीएम की ओर से दिया गया। आरटीपीएस सेवा के अन्तर्गत दाखिल-खारिज एवं भू-स्वामित प्रमाण-पत्र निर्गत होने के तिथि को ही वेवसाइट पर भी दस्तावेज को अपलोड करने का निर्देश दिया गया। इससे आवेदक कहीं से भी ऑनलाइन प्रिंट संबधित दस्तावेजों का प्राप्त कर सकते है।
सभी कार्यालयों के कार्यालय प्रधानों को अपने विभाग में कार्यरत कर्मियों के सम्पत्ति विवरणी को लेकर कर्मियों की सूची आईसी कोषांग में अविलंब भेजने का निर्देश दिया गया। लंबित सीडब्लूजेसी, एमजेसी, एलपीए मामलों की समीक्षा की गई। तत्संबंधी त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया गया। बैंक खातों में अनावश्यक राशि रखने वाले विभागों के कार्यालय प्रधान को अविलंब राशि सरकार के समेकित खाते में जमा करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह, डीडीसी डॉ. कारी प्रसाद महतो, जिला भू-अर्जन अधिकारी सुमन कुमार, अनुमंडल अधिकारी सदर डॉ. गजेन्द्र प्रसाद सिंह, अनुमंडल अधिकारी, बिरौल व बेनीपुर, तीनों अनुमंडल के लोक शिकायत निवारण अधिकारी, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता सदर व बिरौल व अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे।