क्षुब्ध ग्रामीणों ने बरियाहीघाट पुल को किया जाम
समस्तीपुर। प्रखंड के बेला एवं कोंची गांव में विद्युतीकरण नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह से ही बरियाहीघाट पर राम लखन ¨सह पुल को जाम कर दिया। साथ ही बीच सड़क पर धरना पर बैठ गए। जिस कारण रोसड़ा-बहेड़ी एवं समस्तीपुर-बहेड़ी पथ पर कई घंटों तक यातायात बाधित रहा। ग्रामीणों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध भी जताया। जाम के कारण शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को भी परेशानी हुई। आक्रोशित उपभोक्ताओं एवं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दो वर्ष पूर्व ही 105 उपभोक्ताओं के द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन बिजली विभाग के पदाधिकारियों, स्थानीय विधायक एवं सांसद को दिया गया। लेकिन, आश्वासन के सिवाय कुछ भी नहीं मिला। आज तक उक्त गांव में विद्युतीकरण नहीं होने से लोग लालटेन युग में जीने को विवश हैं। आक्रोशित उपभोक्ता एवं ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव की आबादी पांच हजार हैं और हमारे गांव के आसपास के गांव में डेढ़ वर्ष पूर्व से बिजली जल रही हैं। बिजली जेई राजीव कुमार ने बताया कि विद्युतीकरण को लेकर प्रोजेक्ट जेई एवं एसडीओ को लिखा गया हैं। जंदाहा गांव में विद्युतीकरण के बाद बेला बाजार, बेला गांव, महादलित टोला बेला एवं कोंची गांव में विद्युतीकरण होगी। जाम स्थल पर धरना पर बैठे उपभोक्ता राजेश कुमार राम, दिनेश कुमार, गंगा राम मंडल, शंकर कुमार, अर¨वद कुमार, रामाकांत मंडल, पूर्व सरपंच बाबू प्रसाद ¨सह, मणि कुमार, राम करण मंडल, राम सागर मंडल, डॉ. रमेश प्रसाद ¨सह, राम भजन ¨सह, विनित कुमार ठाकुर, मिथिलेश कुमार, महेश कुमार, गणेश कुमार, अमर कुमार, गजेन्द्र प्रसाद ¨सह, राम शंकर प्रसाद, कैलाश मंडल, राहुल कुमार राम, हरेराम मंडल, गणेश भंडारी, राम सगुण मंडल, सुदामा देवी, शैल देवी, अमृति देवी, आशा देवी, आभा देवी सहित अन्य मौज मौजूद रहे।