छात्र शक्ति को राष्ट्रशक्ति बनाने पर बल
समस्तीपुर। छात्र एवं युवा शक्ति को राष्ट्रशक्ति में परिणत करना ही विद्यार्थी परिषद् का मुख्य उद्देश्य है। शिक्षा हो या सामाजिक क्षेत्र, प्रत्येक दिन खड़ा उतरने वाला यह संगठन लगातार राष्ट्र के पुनर्निर्माण में अपना योगदान दे रहा है। उक्त बातें परिषद् के मिथिला विश्वविद्यालय संयोजक विकास कुमार कुंवर ने कही। स्थानीय यूआर कॉलेज परिसर में संगठन की जिला स्तरीय बैठक को वे मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं को ज्ञान-शील-एकता का पाठ पढ़ाते हुए लगातार कर्म में विश्वास रखने की अपील की। वहीं नगर अध्यक्ष डॉ. अश्वनी कुमार पाठक ने संगठन के विस्तार की चर्चा के साथ-साथ नि:स्वार्थ भाव से कार्य करने की सलाह दी। वहीं प्रदेश कार्य समिति सदस्य आशीष कुमार सोनू एवं अजय कुमार ¨सह ने जिला के विभिन्न इकाईयों द्वारा सदस्यता अभियान की जानकारी देने के साथ-साथ बाबा साहब अंबेदकर की 125 वीं जयंती पर 14 अप्रैल को ‘लघु के एक रंग’ कार्यक्रम की सफलता पर बल दिया। इसके साथ ही प्रदेश द्वारा निर्धारित संगठन के आगामी कार्यक्रमों की भी घोषणा की। मौके पर समस्तीपुर नगर मंत्री आदित्य कुमार, नगर सह मंत्री राकेश यादव के अलावा गौतम ¨सह, राकेश रौशन, रामप्रवेश कुमार, बिरजू कुमार, चंदन कुमार, धर्मेन्द्र यादव, कन्हैया झा, कृष्ण कुमार, अमित कुमार, रामधनी कुमार एवं प्रियरंजन स्वामी सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।