हंगामे के बाद शिक्षकों की प्रोन्नति पर लगी मुहर
समस्तीपुर: हंगामे के बाद मंगलवार को शिक्षकों की प्रोन्नति पर अनंत: मुहर लगी। डीईओ कार्यालय में आज जिला प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक में प्रोसि¨डग तैयार नहीं होने की बात पर शिक्षक भड़क गए। शिक्षकों ने प्रोसि¨डग तैयार कर हस्ताक्षर करने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। डीईओ कार्यालय को घेरकर नारेबाजी शुरू कर दी। शिक्षक इस पर आमदा थे कि जबतक प्रोन्नति समिति के सभी सदस्य प्रो¨स¨डग पर हस्ताक्षर नहीं कर देते वे लोग कार्यालय को घेरे रहेंगे। आक्रोशित शिक्षक डीईओ तथा डीपीओ स्थापना पर टाल मटोल का आरोप लगा रहे थे। शिक्षकों का कहना था कि हर बार उन लोगों को प्रोन्नति के लिए हंगामा करना पड़ा है। इससे पूर्व भी शिक्षक प्रोन्नति की बैठक में सदस्यों के नहीं पहुंचने पर शिक्षकों ने जमकर हंगामा किया था। समिति के सदस्यों द्वारा आज शिक्षकों को बैठक तथा प्रोन्नति के प्रोसि¨डग के संबंध में लिखित साक्ष्य दिया गया, उसके बाद शिक्षक शांत हुए। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनंत कुमार राय ने बताया कि सारी प्रक्रिया हो गई है। अब दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद शिक्षकों को प्रोन्नति का पत्र मिल जाएगा।
एचएम के लिए 63 में 58 हुए योग्य
सर्वसम्मति से प्रधानाध्यापक के 63 पदों पर 58 शिक्षकों को योग्य मानते हुए प्रोन्नति का निर्णय लिया गया वहीं, 5 शिक्षक अयोग्य घोषित किए गए। स्नातक कला संकाय में कुल 172 पदों में 161 शिक्षकों को योग्य मानते हुए प्रोन्नति दी गई। 11 शिक्षकों को अयोग्य घोषित किया गया। साथ ही स्नातक विज्ञान संकाय के 25 अभ्यर्थियों में से 22 शिक्षकों को योग्य मानते हुए प्रोन्नति दी गई। तीन शिक्षकों को अयोग्य घोषित किया गया।