छापामारी मे पुलिस ने किया नकली कंपनी का भंडाफोड़
समस्तीपुर/दलसिंहसराय: शहर के रजिस्ट्री ऑफिस के पास पुलिस ने छापामारी कर एक नकली कंपनी का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान पुलिस ने तीन लड़कियो को कंपनी के कार्यालय से पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
बताया गया है कि उत्तर प्रदेश गोरखपुर की हर्बल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी हिमालय इम्पेक्ट मैनेजमेंट प्राईवेट लिमिटेड नाम की कंपनी से पिछले काफी दिनो से यहां एक ऑफिस खोला गया था. इसमें कंपनी के नाम पर नकली समानो को लड़के एवं लडकियो द्वारा नेटवर्किंग सिस्टम के तहत बिक्री करवाया जा रहा था. दलसिहसराय के एएसपी संतोष कुमार को जब किसी ने इस बात की सूचना दी तो शुक्रवार की शाम उन्होने कार्यालय पर छापामारी की. नकली प्रोडक्ट तो बरामद नही हो सका. लेकिन जो कागजात मिले है. उसस यह संभावना जताई जा रही है कि यह फर्जी तरीके से कंपनी चला रहा था.
मौके पर माजूद तीन लड़कियो को पुलिस थाने पर लाकर पूछताछ के बाद उन्हे निजी मुचलके पर छोड़ दिया. इस संबंध में पूछे जाने पर पुलिस का बताना है कि प्रथम दृष्टया यह कंपनी फर्जी तरीके से चलाया जा रहा था. साथ बेरोजगार लड़के एवं लड़कियों को भविष्य में स्थायी नौकरी देने की भी झांसा देकर नकली समान बिक्री करवा रहा था. पुलिस ने बताया कि कागजातो के जांच-पडताल के बाद ही और मामलो का उजागर हो सकेगा.