पटना में सेविकाओं पर की गयी लाठी चार्ज के विरोध में अनिश्चितकालीन धरना
समस्तीपुर/हसनपुर: पटना के गर्दनीबाघ चैराहे पर अपनी मांगो को ले आंगनबारी सेविकाओ पर की गयी लाठी चार्ज का मामला गरमाने लगा है. आज शुक्रवार को बिहार राज्य आंगनबारी कर्मचारी संघ की स्थानीय इकाई के बैनर तले सेविकाओ ने बाजार के सुभाष चौक पर जमकर प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया.
इससे दोनों ओर न केवल वाहनों की लंबी कतारे लग गई, बल्कि बाजार की यातायात व्यवस्था भी ठप हो गयी. इतना ही नहीं सेाविकाओं एवं सहायिकाओं द्वारा आज से अनिश्चित कालीन अनशन भी शुरू करके बाल विकास परियोजना कार्यालय में ताला भी जड़ दिया गया है. इस मौके पर एक नुक्कड सभा भी आयोजित की गई. जिसे संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि यह महिलाओ की आत्म सम्मान की बात है. महिलाओं की रक्षा का ढिढोरा पिटने वाली राज्य सरकार प्रदेश की गरीमा को अपनी काली करतूत से समाप्त करने पर तुली हुई है. वक्ताओं ने संघ के प्रदेश अध्ययक्ष कुमारी गीता को आंदोलन के दौरान जेल में बंद कर देने की कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि इससे आंदोलन रूकने वाला नही है. अब यह लडाई अंतिम मुकाम पर ही पहुंचकर समाप्त होगी. मौके पर सेविका मंजू देवी, रेखा देवी, अनीता देवी, परमीला देवी, जयमाला देवी, निलम कुमारी, अंसुईया देवी, गुड्डी कुमारी, शोभा देवी, शांति देवी, किरण कुमारी, निलम भारती, रविया खातुन एवं सुशीला देेवी आदि उपस्थि थी.