अपहृत प्रधानाध्यापक मोकामा के पास बेहोशी अवस्था में मिले
समस्तीपुर/दलसिंहसराय: तीन दिनों पूर्व अपहरण का शिकार हुये प्रधानाघ्यापक योगेंद्र रजक आज सुबह पटना जिले के मोकामा (हथीदह) के पास बेहोशी की अवस्था में पाये गये. उनका हाथ-पैर भी बंधा हुआ था. साथ ही शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी पाये गये. होश आने पर स्थानीय पुलिस ने उनसे पूछ-ताछ कर इसकी सूचना समस्तीपुर पुलिस को दी.
दलसिंहसराय पुलिस समेत कई स्थानीय ग्रामीण भी वहां पहुंचकर अपहृत शिक्षक को यहां लाकर अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती करा दिया है. एचएम की हालत अभी कुछ बताने लायक नहीं है. ऐसी स्थिति में पुलिस भी उनसे अभी पूछ-ताछ नहीं कर रही है. हालत में सुधार होने पर ही पूछ-ताछ के आधार पर यह बताया जायेगा कि उनका अपहरण कैसे हुआ. पुलिस का बताना है कि कल यानि बुधवार को एसपी स्वयं इस मामले में विस्तृत जानकारी देगें. बता दें कि सीमावर्ती उजियारपुर थाना अंतर्गत लोहागीर गांव के निवासी एवं विभूतिपुर प्रखंड के साखमोहन गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेंद्र रजक को शनिवार की शाम उस समय अपहरण कर लिया गया था जब वे अपने संकूल की बैठक कर घटहो गांव अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे.
रविवार को उनकी बाइक को लावारिश अवस्था में एनएच 28 के डैनीचैक के पास से पुलिस ने बरामद किया था. इस संबंध में कई तरह की चर्चायें चल रही थीं. हालांकि थाने में एचएम के अपहरण किये जाने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.