ग्रामीण क्षेत्र की लड़की ने बढ़ाया समस्तीपुर जिले का मान
समस्तीपुर/सरायरंजन: कहते हैं कि अगर लगन सच्ची हो तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त करना मुश्किल नहीं होता. ग्रामीण अंचल में पली-बढ़ी एक बालिका ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है. प्रखंड के भगवतपुर निवासी पूर्व प्रखंड उपप्रमुख सीताराम राय की ज्येष्ठ पुत्री सोनल राज ने इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित संयुक्त इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा (जेईई) में अपने प्रथम प्रयास में ही सफलता अर्जित कर सरायरंजन का नाम रोशन किया है.
उक्त परीक्षा में राष्ट्रीय स्तर पर उसे 13633वीं रैंकिंग प्राप्त हुई है. उसकी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव में पूरी हुई. फिर उसने मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई डीएवी पब्लिक स्कूल समस्तीपुर से पूरी की. उक्त दोनों परीक्षाओं में उसने अच्छे अंकों के साथ प्रथम श्रेणी में उत्तीर्णता प्राप्त की थी. वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर एक सफल इंजीनियर के रूप में देश की सेवा करना चाहती है. पढ़ाई के अलावा उसे सुगम संगीत एवं बैडमिंटन में विशेष अभिरूचि है.
प्रतियोगिता की परीक्षा में शामिल होनेवाले छात्र-छात्राओं को कहना चाहती है कि समय प्रबंधन एवं नियमित अध्ययन की बदौलत कोई भी मुकाम हासिल की जा सकती है. वह अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत के अलावा माता-पिता, चाचा-चाची एवं गुरूजनों के आशीर्वाद तथा ईश्वर की असीम अनुकम्पा को दे रही है.