समस्तीपुर में मिट्टी खोदकर मिली महिला की लाश, परिजनों पर लगा आरोप
समस्तीपुर/रोसड़ा : थाना क्षेत्र के बालापर गांव में स्थानीय पुलिस ने एक महिला की लाश मिट्टी खोदकर निकाली है. मृतका महिला के लाश के सम्बन्ध में फिलहाल तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे है. पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतका की पहचान बालापर गांव के रामराजी दास की पत्नी सबिता देवी (35) के रुप में की गयी है. ऐसे मृतका महिला के द्वारा आत्महत्या करने के बाद साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से उसके लाश को परिवार वाले के द्वारा ही जमीन में दफनाने की चर्चा जोरों पर है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महिला की मौत के बाद घरवालों ने साक्ष्य मिटाने के लिए उसके शव को जमीन में दफन कर दिया. मौत के चार दिन बाद लाश के सड़ने की बदबू आने लगी तो किसी ने एसपी को इसकी सूचना दे दी. इस पर कार्यपालक दंडाधिकारी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने जमीन खोदकर महिला के शव को निकाला.
निकाले गये शव को पास्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया गया है. शव की पहचान बालापर गांव के रामराजी दास की पत्नी सबिता देवी (35) के रुप में की गयी है. इस दौरान उक्त स्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी रही.
कुछ ग्रामीणों में चर्चा थी कि महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है.ग्रामीणों ने बताया कि सबिता ने दूसरी शादी महज दो माह पहले ही अपने चचेरे जेठ रामराजी दास के साथ की थी. पहले पति संतोष दास से उसे दो लड़का एवं एक लड़की है जिसे छोड़ शादीशुदा दो बेटे के बाप अपने जेठ रामराजी दास के साथ शादी रचा ली थी. जिसके चलते घर में अकसर विवाद होते रहता था.
यह भी बताया गया कि संतोष के साथ रहते हुए भी कई बार जेठ के साथ घर से भागी भी थी. ग्रामीणों के अनुसार 06 अगस्त की शाम महिला की मौत हुई थी.
थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा. अभी तक इस घटना के विरुद्ध थाने में किसी ने आवेदन अब तक नहीं दिया है.
वैसे प्रथम दृष्टया फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है. फिलहाल यूडी केस दर्ज कर थाने की पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है .