बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल परीक्षा के नतीजे घोषित, 71.36% हुए पास
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंटल परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर ने परीक्षा के नतीजे जारी किये. इस बार कुल 71.36% छात्र सफल हुए. जिसमें साइंस के 50 हजार 430 छात्र सफल हुए. वहीं आर्ट्स में 72.75% छात्रों ने सफलता प्राप्त की. कॉमर्स में 69.02 % छात्र सफल हुए. कुल पास छात्रों की संख्या 93 हजार 295 रही.
रिज़ल्ट घोषित करने बाद बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इस बार खराब नतीजों को देखते हुए बोर्ड ने आने वाले वर्षों में परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र और उसकी जांच का पैटर्न बदला जायेगा, ताकि छात्र अच्छे मार्क्स प्राप्त कर सकें.
प्रश्नपत्र में ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की संख्या बढ़ाई जायेगी जबकि सब्जेक्टिव प्रश्नों को घटाया जायेगा. हालांकि आनंद किशोर ने यह संदेश भी दिया है कि आने वाले वर्षों में परीक्षा और सख्ती के साथ ली जायेगी. उन्होंने कहा कि अच्छे नतीजों के लिए छात्र छात्राएं अभी से ही परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें. उन्होंने कहा कि मेहनत का कोई विकल्प नहीं है.
बता दें कि इंटर के खराब नतीजे और उसके बाद हुए हंगामे को लेकर अब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बैकफुट पर नज़र आने लगा है. खराब नतीजों को ध्यान में रख कर ही बोर्ड ने राज्य के छात्रो के बेहतर परिणाम लाने की दिशा में यह कदम उठाये हैं .
आनंद किशोर ने कहा कि इस बार बोर्ड ने रिकॉर्ड समय में कंपार्टमेंटल परीक्षा के नतीजे घोषित किये हैं, इसके लिए समिति के सचिव, परीक्षा नियंत्रक और डिप्टी डायरेक्टर समेत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आनंद किशोर ने बधाई भी दी.
बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि इसके लिए सभी को प्रशस्ति पत्र भी दिया जायेगा. आनंद किशोर ने कहा कि मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा के मतिजों को घोषित करने की भी तैयारी तेज़ी से चल रही है. इसी महीने के आखिर में उसे भी घोषित करने का प्रयास है.
बता दें कि बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा में फेल छात्रों को एक और मौका दिया था. इस बार दो विषयों में फेल छात्र भी कंपार्टमेंटल की परीक्षा दे सके थे. यह परीक्षा 3 जुलाई से 13 जुलाई तक ली गई थी. इसके लिए 8 से 14 जून तक आॅनलाइन फॉर्म जमा किया गया था.