Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
पहल : 10 साल से झोंपड़ी में चल रहा प्राथमिक स्कूल
शिवाजीनगर (समस्तीपुर) : समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर के बल्लीपुर पंचायत में एक गांव है- गीदरगंज. पिछले दस वर्षों से यहां के बच्चे झोंपड़ी में चल रहे प्राथमिक विद्यालय में जमीन पर बैठ कर पढ़ने काे विवश हैं. ज्यादातर अल्पसंख्यक व महादलित समुदाय के बच्चे हैं. लेकिन, बल्लीपुर पंचायत के मुखिया विनोद मंडल की पहल से इन बच्चों के लिए अब स्कूल का इंतजाम होगा. दरअसल विनोद गांव में स्कूल के भवन निर्माण के लिए घर-घर भिक्षाटन कर रहे हैं. मुखिया ने गांव के लोगों की सहायता से भिक्षाटन कर दो कट्ठा जमीन का इंतजाम कर लिया है.
जमीन गांव के ही विमल चौधरी से खरीदी गयी, जिसकी कीमत करीब 2.50 लाख है. इसमें 2.20 लाख भिक्षाटन कर इकट्ठा किया गया. बाकी रकम मुखिया ने खुद दी. लोगों से खरीदी गयी है. मुखिया विनोद मंडल ने बताया कि अल्पसंख्यक व महादलित बस्ती के बच्चे 2007 से अब तक झोंपड़ी में पढ़ने को विवश हैं.
मुखिया पद पर चुने जाने के बाद हमने बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए विद्यालय को जमीन उपलब्ध कराने का फैसला लिया. जमीन का इंतजाम हो गया है. सरकार से राशि उपलब्ध होते ही विद्यालय भवन का निर्माण कराया जायेगा. ग्रामीण मो गफूर और अरुण मालाकार का कहना है कि मुखिया ने भिक्षाटन कर विद्यालय के लिए पैसा जुटाया.
सूद समेत लौट चुकी है राशि : प्राथमिक विद्यालय धर्मगाछी गिदरगंज के प्रधानाध्यापक गंगा प्रसाद मांझी ने बताया कि 2007 से अब तक बच्चे झोंपड़ी में पढ़ रहे हैं. हर वर्ष 250 से 300 बच्चों का नामांकन होता है. बरसात में पढ़ाई व मध्याह्न भोजन में परेशानी होती है. पक्का भवन नहीं होने से विद्यालय के सभी कागजात हर रोज घर ले जाना पड़ता है.
सरकार ने भवन निर्माण के लिए पांच लाख 80 हजार रुपये मुहैया कराया था. जमीन के अभाव में वर्षों तक भवन निर्माण की राशि खाते में पड़ी रही. 2004 में उस राशि को सूद समेत छह लाख 47 हजार रुपये सरकार को वापस करना पड़ा.
इधर विद्यालय के संकुल समन्वयक उमेश प्रसाद, सहायक शिक्षक मो जाकिर हुसैन ने बताया कि कई वर्षों से विद्यालय के लिए जमीन व भवन निर्माण के लिए गुहार लगायी गयी. लेकिन, कहीं सुनवाई नहीं हुई.
Next Post