भारतीय कप्तान विराट कोहली, युवराज सिंह का रिकॉर्ड तोड़ते हुए बन गए हैं वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले छठवें भारतीय बल्लेबाज. कोहली ने यह कारनामा मात्र 189 इनिंग्स में किया है. अब उनके निशाने पर है भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अज़हरुद्दीन का रिकॉर्ड जिन्होंने वनडे मैचों में 9378 रन बनाए हैं. इस रिकॉर्ड को भी विराट कोहली जल्द ही तोड़ सकते हैं.
इन भारतीय बल्लेबाजों ने वनडे में विराट कोहली से ज्यादा रन बनाए हैं–
1 सचिन तेंदुलकर – सचिन तेंदुलकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज ही नहीं बल्कि है, विश्व के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, उन्होंने वनडे मैचों में 18426 रन बनाए हैं.
2 सौरव गांगुली- दुसरे नंबर पर हैं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली,इन्होने 311 मैचों में कुल 11363 रन बनाए हैं जिसमें 22 शतक और 72 अर्धशतक शामिल हैं
3 राहुल द्रविड़- क्रिकेट की दुनिया में ‘द वाल’ के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ ने वनडे मैचों में 10889 रन बनाए है|वनडे मैचों में इनका सर्वाधिक स्कोर 153 रन है
4 एमएस धोनी- धोनी इस सूची में चौथे नंबर पर हैं,इन्होने 262 इनिंग्स में 9745 रन बनाए हैं|धोनी का वनडे मैचों में सर्वाधिक स्कोर 183 रन है
5 मोहम्मद अज़हरुद्दीन- मोहम्मद अज़हरुद्दीन ने 1985-2000 के बीच 308 इनिंग्स में 9378 रन बनाए जिसमें 7 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं.
6 विराट कोहली- हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए तीसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने 28 रन बनाए जिसके बाद वनडे मैचों में उन्होंने 8707 रन पूरे किये और युवराज सिंह के 8701 रन के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में छठवें स्थान पर पहुँच गए हैं.