सचिन के फैन सुधीर को ईडन गार्डन में तिरंगा फहराने से रोका गया, देखें वीडियो
कोलकाता। बंगाल में क्या हो रहा है ? भारत रत्न सचिन तेंदुलकर के सुपर फैन सुधीर कुमार को कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में तिरंगा झंडा फहराने से रोक दिया गया। सुधीर कुमार को तिरंगा फहराने से रोकने का काम किसी और ने नहीं बल्कि कोलकाता पुलिस ने किया।
Police not allowing sudhir kumar to wave flag at Eden. This is what happening in bengal but he is real hero still he waves it. pic.twitter.com/kDpUA5PdRS
— Republic Of India (@RepubIicofIndia) September 24, 2017
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सुधीर कुमार सचिन के सबसे बड़े फैन हैं। दुनिया में कही भी भारत का मैच हो तो सचिन का यह प्रशंसक जरूर मौजूद होता है। अपने टीम को चीयर करने के लिए सुधीर कुमार हमेशा तिरंगा लेकर खड़े होते हैं। लेकिन ईडन गार्डन में पुलिस ने उन्हें तिरंगा फहराने से रोक दिया। दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
21 सितंबर को ईडन गार्डन में खेला गया था मैच
21 सितंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत की शानदार जीत हुई। कुलदीप यादव ने हैट्रिक लेकर भारतीय टीम को 50 रनों से शानदार जीत दिलाई। हमेशा की तरह सुधीर कुमार भी अपने जाने पहचाने अंदाज मैच देखने पहुंचे थे। शरीर पर तिरंगा के रंगो से पेंट और हाथ में देश की शान तिरंगा। लेकिन पुलिस ने उन्हें तिरंगा फहराने से रोक दिया। यह शर्मनाक है कि हम अपने देश में तिरंगा नहीं फहरा सकते हैं। क्या पश्चिम बंगाल भी दूसरा कश्मीर बन रहा है ?