नयी दिल्ली। टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने सोमवार को कहा कि वह इंग्लैंड में नाटिंघमशायर काउंटी क्रिकेट क्लब के साथ अनुबंध के चलते प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड ग्रहण करने नहीं आ पायेंगे। भारत की श्रीलंका पर टेस्ट सीरीज में 3-0 की क्लीन स्वीप में अहम भूमिका निभाने वाले पुजारा मंगलवार को खेल दिवस के मौके पर मिलने वाले अर्जुन पुरस्कारों की सूची में शामिल हैं लेकिन वह क्रिकेट अनुबंध की बाध्यता के चलते इस पुरस्कार को ग्रहण करने के लिये उपलब्ध नहीं रहेंगे।
29 वर्षीय पुजारा ने फेसबुक पर कहा, मैं बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं कि मुझे प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार से नवाजा जा रहा है। यह निश्चित रूप से मुझे भविष्य में और बेहतर करने के लिये प्रेरित करेगा। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मैं काउंटी क्लब के साथ अनुबंध के चलते इसे ग्रहण करने के लिये उपलब्ध नहीं रहूंगा। उन्होंने कहा, आज मैं जो कुछ भी हूं क्रिकेट और इसके प्रति मेरी प्रतिबद्धता के चलते हूं। यह बेहद कठिन निर्णय है कि मैं पुरस्कार को ग्रहण करने के लिये स्वयं उपलब्ध नहीं रहूंगा। आप सभी को अपार समर्थन के लिये तहेदिल से शुक्रिया। उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में पुजारा ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए दो शतकों की मदद से 309 रन बनाये थे।