मुंबई के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने सोमवार को दिलीप ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन ही शानदार शतक जमा दिया. पृथ्वी शॉ ने दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में इंडिया रेड के लिए खेलते हुए 137 रन की नाबाद पारी खेली इसके बूते उनकी टीम ने पहले दिन दो विकेट पर 258 रन बनाए. इस तरह वो दिलीप ट्राफी में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं.
उन्होंने महज 17 साल 320 दिनों में दिलीप ट्रॉफी के फाइनल में शतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इससे पहले यह रिकार्ड सचिन तेंदुलकर ने बनाया था. पृथ्वी शॉ ने इसी साल जनवरी में रणजी ट्राफी के सेमीफाइनल में शतक के साथ डेब्यू किया था.
इससे पहले 18 साल से कम उम्र में सचिन तेंदुलकर ने रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और दिलीप ट्रॉफी जैसे घरेलू टुर्नामेंट में शतक जड़ा था. पृथ्वी के शानदार प्रदर्शन के कारण मुंबई टीम तमिलनाडु को 6 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंच गई है.
सोमवार को दिनेश कार्तिक की अगुवाई वाली इंडिया रेड टीम ने इंडिया ब्लू के खिलाफ बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद शॉ ने अखिल हेरवाड़कर के साथ 74 रनों की साझेदारी की. लेकिन हेरवाडकर 25 रन बनाकर रनआउट हो गए. शॉ ने दूसरी पारी में कप्तान कार्तिक के साथ 86 रनों के साथ नाबाद पारी खेली.
पृथ्वी शॉ ने इस मैच में 213 गेंदों की पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया. मुंबई के बल्लेबाज ने अब तक दो प्रथम श्रेणी मैचों में 59.75 के औसत से 239 रन बनाये हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.
शॉ ने हाल ही में इंग्लैंड दौरे में भी अच्छा प्रदर्शन किया जहां उन्होंने भारत की अंडर -19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था.