ताज महल के पर्यटन सूची से बाहर होने पर राहुल ने योगी का कहा ‘चौपट राजा’
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने यूपी सरकार द्वारा विश्व प्रसिद्ध ताज महल को आधिकारिक पर्यटन स्थलों की सूची से बाहर किए जाने पर सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ को ‘चौपट राजा’ कहकर तंज कसा है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने ट्वीट किया, ”सूरज को दीपक न दिखाने से उसकी चमक नहीं घटती! ऐसे ही राज के लिए भारतेंदु (हरिश्चंद्र) ने लिखा था, ‘अंधेर नगरी, चौपट राजा’!”
बता दें कि दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताज महल को यूपी सरकार के आधिकारिक पर्यटन स्थलों की सूची से बाहर किए जाने पर विपक्ष हमलावर है और योगी सरकार के इस फैसले को सांप्रदायिक बता रहा है। यहां यह बात अहम है कि कुछ दिनों पहले ही योगी आदित्यनाथ ने बिहार में अपने एक संबोधन में कहा था कि ताज महल में भारतीय संस्कृति की झलक नहीं दिखती।
सारा विवाद तब पैदा हुआ जब पिछले हफ्ते यूपी सरकार ने राज्य के पर्यटक स्थलों की सूची वाली बुकलेट जारी की थी जिसमें नैमिषारण्य, इलाहाबाद, चित्रकूट और तमाम दूसरी जगहों को शामिल किया गया है लेकिन आगरा या ताज महल को जगह नहीं दी गई। विपक्ष की आलोचनाओं के बाद यूपी सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि जिस बुकलेट पर विवाद है उसे राज्य के आधिकारिक पर्यटन स्थलों के लिए नहीं प्रकाशित किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि बुकलेट का उद्देश्य सिर्फ यूपी सरकार के पर्यटन के क्षेत्र में चल रही या भविष्य की योजनाओं को हाईलाइट करना था और उसे योगी सरकार के 6 माह पूरे होने के मौके पर प्रकाशित किया गया।
गौरतलब है कि करीब 3 महीने पहले योगी आदित्यनाथ ने बिहार के दरभंगा में एक रैली में कहा था कि देश आने वाले विदेशी हस्तियों को ताज महल की प्रतिकृति भेंट की जाती रही है, लेकिन इसमें भारतीय संस्कृति की झलक नहीं दिखती।