त्रिपुरा CM के भाषण प्रसारण पर बवाल, DD-एआइआर ने किया इन्कार
नई दिल्लीं। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो (एआइआर) ने स्वाधीनता दिवस का उनका भाषण तब तक प्रसारित करने से इन्कार कर दिया जब तक कि वह उसे दोबारा नहीं लिखते। उन्होंने राष्ट्रीय प्रसारणकर्ताओं के इस कदम को अलोकतांत्रिक, निरंकुश और असहिष्णु करार दिया। हालांकि, इस आरोप पर दूरदर्शन और एआइआर की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी।
12 अगस्त को रिकॉर्ड किया गया था भाषण
त्रिपुरा सरकार की ओर से जारी बयान में आरोप लगाया गया कि दूरदर्शन और आकाशवाणी ने 12 अगस्त को सरकार का भाषण रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद सीएम ऑफिस को एक पत्र के जरिए सूचित किया गया कि उनके भाषण को जब तक नया रूप नहीं दिया जाता तब तक इसे प्रसारित नहीं किया जाएगा। बयान में दावा किया गया है कि सीएम ने स्पष्ट कर दिया कि वह अपने भाषण में एक शब्द भी नहीं बदलेंगे।
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि दूरदर्शन भाजपा-आरएसएस की निजी संपत्ति नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह निर्वाचित मुख्यमंत्री समेत विपक्ष की आवाज को खामोश करने के लिए निर्देश दे रहे हैं। पार्टी ने उन सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है जो इस प्रसारण को रोकने के लिए जिम्मेदार हैं।
येचुरी ने ट्वीट पर टैग करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि चैनल द्वारा कथित रूप से सरकार के भाषण का प्रसारण करने से मना करना ‘गैरकानूनी’ है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अगर यह तानाशाही और अघोषित आपातकाल नहीं है तो क्या है? माकपा, त्रिपुरा की जनता और हमारे सभी नागरिक इससे लड़ेंगे।’’