पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपनी एक-दिवसीय बिहार यात्रा के दौरान राज्य को कई सौगात दी। पटना के मोकामा पहुंचे मोदी ने करीब 3,769 करोड़ रुपये की लागत वाली राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय तथा राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन की चार-चार परियोजनाओं का शिलान्यास किया। पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नवादा पहुंचे और उन्होंने दीवाली के पूर्व बिहार के लोगों को कई सौगात दिए। इस दौरान पीएम मोदी ने बिना नाम लिए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर जमकर निशाना साधा। वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कामकाज की जमकर तारीफ की।
प्रधानमंत्री मोदी ने सडक़ों के महत्व का जिक्र करते हुए कहा, हमारे देश में ऐसे भी लोग हो गए जिनकी सोच देश को पीछे ले जाने का कारण भी रहीं। कुछ लोग कहते थे कि सडक़ें गरीबों के लिए नहीं, इस पर तो मोटर वाले लोग चलते हैं। पीएम ने कहा कि आज भी जब कोई सांसद या गांवों के लोग उनसे मिलते हैं तो अपने क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के तहत सडक़ों की मांग करते हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि यह बेगुसराय को राजधानी पटना के साथ जोडऩे वाला पुल है।
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के पहले सीएम स्वर्गीय कृष्ण सिंह की तारीफ की। साथ ही पीएम मोदी ने रामधारी सिंह दिनकर को भी याद किया और उनकी कविता का पाठ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, बिहार के विकास के लिए केंद्र और राज्य सरकार कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ रही है। अब इसका परिणाम भी लोगों को दिखने लगा है। उन्होंने कहा कि यहां सडक़ का निर्माण इस प्रदेश की समृद्धि को बढ़ाने के लिए है। उन्होंने कहा कि रास्ते ही समृद्धि को क्षेत्रों में खींच कर लाते हैं।
प्रधानमंत्री ने यहां 1,161 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) संख्या-31 के औंटा-सिमरिया रोड को चार (फोर) लेन एवं छह लेन गंगा सेतु का निर्माण, 837 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एनएच-31 के बख्तियारपुर-मोकामा चार लेन निर्माण सहित कुल 3,031 करोड़ रुपये की लागत से चार राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
इसके अलावा, मोदी पटना शहर के लिए 738.04 करोड़ रुपये की लागत से चार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट एवं 235 किलोमीटर लंबा सीवर नेटवर्क योजनाओं का भी शिलान्यास किया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।