समस्तीपुर । बिहार के समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय के पकड़ा पुल के पास सड़क हादसे से नाराज लोगों ने राज्य की समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के काफिले पर पथराव कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि दलसिंहसराय के पकड़ा पुल के पास सड़क हादसे से नाराज लोग सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे इसी दौरान श्रीमती वर्मा बेगूसराय से लौट रही थी । मंत्री का काफिला पहुंचने पर सुरक्षाकर्मी जब जाम हटाने की कोशिश कर रहे थी तभी कुछ उग्र लोगों ने पथराव शुरू कर दिया । इस हमले में दो सुरक्षाकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए ।
सूत्रों ने बताया कि बाद में पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम हटाया और तब जाकर मंत्री का काफिला आगे बढ़ सका । इस सिलसिले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने मंत्री पर हमले की निंदा की । उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर ट्विट कर कहा, ” बिहार की एकमात्र महिला मंत्री पर जानलेवा हमला। नीतीश की नई सरकार मे आयी अपराध की बाढ़। भाजपा के दबाव मे नीतीश कामकाज छोड़ मौनी बाबा बन गए हैं।”