बीजेपी को जोर का झटका दे सकती है शिवसेना?
मुंबई : हर राजनीतिक दल को सपने देखने का हक है, लेकिन जब अपने ही सहयोगी दल उस सपने को चकनाचूर कर दे, तो झटका लगाना स्वाभाविक है। ऐसा ही कुछ बीजेपी के साथ मुंबई महानगरपालिका में शिव सेना ने किया। अगले वर्ष भाजपा का मेयर होने का सपना देखने वाली भाजपा को शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के सात में से छह पार्षदों को अपनी पार्टी में शामिल कर बीजेपी व मनसे दोनों को जबरदस्त झटका दे दिया है।
उल्लेखनीय है कि बीएमसी के कुल 227 सदस्यीय सदन में बीजेपी के 83 व शिवसेना के 84 पार्षद हो गए हैं।इसके बाद बीजेपी वर्ष 2019 में मुंबई में अपना मेयर बनाने की योजना बना रही थी। यहां तक के बीजेपी सांसद किरीट सोमैया ने गुरुवार को बोला था कि मुंबई का अगला मेयर बीजेपी का होगा। लेकिन इस दावे के कुछ घंटे बाद ही शिवसेना ने मनसे के छह पार्षदों को अपने पाले में लाकर बीजेपी की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
बता दें कि अब सोमैया ने आरोप लगाया है कि शिवसेना ने तीन-तीन करोड़ रुपये में मनसे के पार्षदों को खरीदा है।वहीं, मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे को अपने अब तक के राजनीतिक कॅरियर में यह सबसे बड़ा झटका लगा है।