भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने बेटे की कंपनी में भ्रष्टाचार के सवालों से इनकार किया है। उन्होंने कहा है कि जय शाह की कंपनी में भ्रष्टाचार का कोई सवाल ही नहीं उठता। अमित शाह दो दिन पहले ‘द वायर’ की उस स्टोरी के बारे में किए गए सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें कहा गया था कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद एक ही साल में जय शाह की कंपनी का टर्नओवर 16 हजार गुना बढ़ कर 80 करोड़ रुपये हो गया।
एक न्यूज चैनल ने जब अमित शाह से इस बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज यह सवाल उठा रही है लेकिन वह खुद भ्रष्टाचार के कई आरोपों से घिरी हुई है। क्या उसने कभी आपराधिक अवमानना या 100 करोड़ रुपये का सिविल अवमानना केस दर्ज किया है।
आखिर उसने इस तरह के मामलों में केस दर्ज करने का साहस क्यों नहीं दिखाया। जय ने इस मामले में केस दर्ज कराया है। उसने अदालत से जांच की मांग की है। अब आप (कांग्रेस) अदालत में तथ्य लेकर जा सकते हैं।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने इस मामले में जांच की मांग की है। जबकि भाजपा ने ‘वायर’ की स्टोरी को अपमानजनक करार दिया है। वायर पर स्टोरी प्रकाशित होने के बाद 9 अक्टूबर को जय शाह ने अहमदाबाद की मेट्रोपोलिटन अदालत में उसके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
जय की याचिका में कहा गया है कि वायर के संपादक, रिपोर्ट की लेखिका और प्रकाशक के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई हो। वायर की रिपोर्ट सनसनीखेज, गुमराह करने वाली, अपमानजनक और झूठी है।