गुजरात के किसानों से राहुल का वादा, राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी तो पूरा ऋण माफ

Rahul's promise to Gujarat farmers, If a Congress government is formed in the state, then forgive the whole debt Samastipur Now
0 124
Above Post Campaign

लाठी (गुजरात) : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को गुजरात के चुनावी दंगल में किसानों का रुख कांग्रेस की तरफ करने का प्रयास करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी प्रदेश की सत्ता में आयी तो किसानों के ऋण माफ कर दिये जायेंगे. गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी को रबड़ स्टैम्प करार देते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह देश के इस पश्चिमी राज्य को रिमोट कंट्रोल से चला रहे हैं.

गांधी ने दावा किया, (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) मोदीजी ने अपने पांच-दस उद्योगपति मित्रों के 1.25 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ किये लेकिन जब किसानों ने इसकी मांग मोदीजी और (वित्तमंत्री अरुण जेटली)जेटली जी से की तो उन्होंने कहा कि किसानों के ऋण माफ करने की उनकी नीति नहीं है. राहुल यहां अपने दो दिन के दौरे के दूसरे दिन पाटीदार बाहुल्य वाले अमरेली जिले में चुनाव प्रचार कर रहे थे.

उन्होंने चुनावी बैठक में कहा, मोदीजी 22 वर्ष तक किसानों की बात करते रहे, लेकिन आपको कुछ नहीं मिला, आपकी जमीन ले ली गयी, आपका पानी उद्योगपतियों को दे दिया गया और आपको फसल बीमा नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा, हम आपसे वादा करते हैं कि हम गुजरात में सरकार बनाने के 10 दिनों के भीतर आपके ऋण को माफ करने के लिए एक नीति बनायेंगे.

राहुल गांधी ने कहा कि पहली बार वह देख रहे हैं कि प्रदेश में समाज के हर तबके के लोग अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, चाहे वो पाटीदार हों, दलित हों, आंगनबाडी कार्यकर्ता हों अथवा किसान हों. उन्होंने कहा, केवल पांच – दस लोग कोई विरोध प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं. वे चार्टर्ड विमान में उड़ते हैं और मोदीजी के दोस्त हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि उनमें से कुछ को नैनो कार बनाने के लिए 33,000 करोड़ रुपये का ऋण प्राप्त होता है.

Rahul's promise to Gujarat farmers, If a Congress government is formed in the state, then forgive the whole debt Samastipur Now
Rahul’s promise to Gujarat farmers, If a Congress government is formed in the state, then forgive the whole debt Samastipur Now
Middle Post Banner 2
Middle Post Banner 1

उन्होंने कहा, अगर आप सवाल पूछते हैं, चाहे आप पाटिदार हों, किसान हों, दलित हों, तो वे आप पर हमलावर होंगे, आपकी पिटाई करेंगे और महिलाओं को भी पीटेंगे. लेकिन पांच-दस लोग आपकी जमीन, बिजली, पानी के लिए कहेंगे तो मोदीजी तत्काल उनके लिए हस्ताक्षर कर देंगे. भाजपा नेतृत्व पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा, पहले मोदीजी ऐसा किया करते थे. अब अमित शाह वहीं काम करते हैं. मैंने रुपानी जी का नाम नहीं लिया है क्योंकि वह तो रिमोट कंट्रोल से संचालित होते हैं. शाहजी जब चाहें चैनल को बदल सकते हैं.

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने मनरेगा में 35,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया और पूरे देश में किसानों के लिए 70,000 करोड़ रुपये का ऋण माफ किया. उन्होंने कहा, जो धन हमने मनरेगा में रखा वह धन नरेन्द्र मोदीजी द्वारा टाटा नैनो की कार फैक्टरी को दे दिया. आपकी जमीन गयी, इसे आपसे छीना गया और नैनो फैक्टरी को दे दिया गया.

राहुल गांधी के इस आरोप पर, कि भाजपा नीत गुजरात सरकार ने कंपनी के सानंद स्थित कार विनिर्माण केंद्र के लिए 33,000 करोड़ रुपये का अनुचित लाभ पहुंचाया है, इस पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए टाटा मोटर्स ने कहा कि उसे 584.8 करोड़ रुपये ऋण के रूप में प्राप्त हुए हैं न कि उसे अनुदान मिला है.

Rahul's promise to Gujarat farmers, If a Congress government is formed in the state, then forgive the whole debt Samastipur Now
Rahul’s promise to Gujarat farmers, If a Congress government is formed in the state, then forgive the whole debt Samastipur Now

कंपनी ने एक बयान में कहा कि गुजरात सरकार द्वारा निवेशक अनुकूल वातावरण निर्मित किये जाने के कारण टाटा मोटर्स एक दीर्घावधिक दृष्टि के साथ साणद में अपने विनिर्माण संयंत्र को स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित हुआ ताकि इसे प्रमुख आटोमोटिव केंद्र बनाया जाये और प्रदेश भारत की समृद्धि और विकास में अपना योगदान बढ़ा सके.

एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा, जब आप मांगेगे आपको नर्मदा का पानी नहीं मिलेगा लेकिन मोदीजी के मित्र इसे तत्काल प्राप्त कर सकते हैं. उन्हें 14 घंटे बिजली मिलती है जबकि आपको यह कुछ घंटों के लिए मिलती है. उन्होंने कहा कि मोदी द्वारा अधिक न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) दिये जाने के वायदे के बावजूद किसानों को अपने उत्पादों के लिए एमएसपी नहीं मिल रहा है.

Below Post Banner
After Tags Post Banner 1
After Tags Post Banner 2
After Related Post Banner 3
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close