अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्षरधाम मंदिर के 25 वर्ष पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए गुरुवार को मंदिर पहुंचे. सिलसिलेवार ट्वीट में मोदी ने कहा कि उन्होंने स्वामीनारायण संस्था के गुरु प्रमुख स्वामी जी महाराज को याद किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वामीजी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद को उन्होंने हमेशा महत्व दिया था. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर मंदिर की तस्वीर भी डाली.
Divine moments at Akshardham. pic.twitter.com/NIdte34VLF
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2017
प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि अक्षरधाम मंदिर अपनी भव्यता और अद्भुत प्रबंधन के साथ अद्यतन तकनीक के इस्तेमाल के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कहा कि स्वामीनारायण परिवार ने अपने शानदार काम और इंसानियत की सेवा के जरिये अपनी अलग पहचान बनायी है.
Remembered Pramukh Swami Ji Maharaj, someone who I interacted with closely and whose guidance as well as blessings I always value. pic.twitter.com/ipMv8aBTW9
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2017
Stunning glimpses of the Akshardham Temple…next time you are in Gujarat, do visit. pic.twitter.com/Gs1YyDQ2Tb
— Narendra Modi (@narendramodi) November 2, 2017