पंचायत चुनाव: दुबई से सरपंच का चुनाव लड़ने आई सीकर की बहू, लाखों रुपए का सालाना पैकेज छोड़ा
सीकर: प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव (Panchayat Election) में सहभागिता निभाने के लिए विदेशों में रह रहे प्रवासी राजस्थानी (Overseas Rajasthani) भी अपने गांवों की ओर लौट रहे है. यहां श्रीमाधोपुर (Shrimadhopur) पंचायत समिति के नांगल गांव (Nangal) की बहू सुनीता कंवर (Sunita Kanwar) दुबई (Dubai) से शिपिंग कंपनी (Shipping Company) में सीसीए ऑफिसर (CCA Officer) की नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ने के लिए आई हैं.
36 वर्षीय सुनीता कंवर (Sunita Kanwar) स्नात्तक पास हैं. वे पिछले काफी समय से दुबई (Dubai) में रह रही हैं. सुनीता कंवर (Sunita Kanwar) वहां एक शिपिंग कंपनी (Shipping Company) में सीसीए ऑफिसर (CCA Officer) के पद पर कार्यरत थी. वहां सुनीता का सालाना लाखों रुपए का पैकेज था.
श्रीमाधोपुर (Shrimadhopur) पंचायत समिति के नांगल (Nangal) गांव में दूसरे चरण में 22 जनवरी को चुनाव होने हैं. गांव की बहू सुनीता कंवर (Sunita Kanwar) चुनाव लड़ने के लिए दुबई (Dubai) की लग्जरी लाइफ (Luxury Life) छोड़कर यहां गांव के विकास का सपना लेकर आई हैं.
सुनीता कंवर (Sunita Kanwar) ने बताया कि जीवन में भगवान से जो चाहा उससे ज्यादा पाया है. अब स्वदेश में अपने ससुराल में रहकर समाज सेवा करने की ठानी है. इसके लिए अब गांव आकर चुनाव लड़ने का सोचा है.
गांव के विकास के मुद्दे को लेकर समाज सेवा करने के लिए चुनाव मैदान में उतरी सुनीता कंवर (Sunita Kanwar) का कहना है कि वे बालिका शिक्षा (Girl’s Education) और महिला समृद्धि (Female Prosperity) लिए काम करना चाहती हैं ताकि महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता (Economic Freedom) मिल सके.
सुनीता कंवर (Sunita Kanwar) खुद कुछ महिलाओं को साथ लेकर स्वयं अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी (Fortuner Car) चलाकर अपना प्रचार करने ढाणियों में जाती है. सुनीता का कहना है कि दुबई (Dubai) में जॉब (job) के दौरान महसूस किया कि विदेश में रहने वाले प्रवासी अपने लोग अपनी माटी के लोगों के लिए बहुत कुछ करने की चाहत रखते हैं. बस उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है.
सुनीता कंवर (Sunita Kanwar) गत 13 बरसों से दुबई (Dubai) में रह रही हैं. सुनीता कंवर (Sunita Kanwar) के पति जोधा सिंह शेखावत (Jodha Singh Shekhawat) भी दुबई (Dubai) में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं. जोधा सिंह (Jodha Singh) के पिता और परिवार के अन्य लोग गांव में ही रहते हैं.