बिहार LIVE : तेजस्वी का बड़ा बयान, नीतीशजी बोले देते तो इस्तीफा दे देता, पुत्र मोह से ज्यादा भाई मोह था

tejashwi ka bada bayan
0 66
Above Post Campaign

12. 15 PM : तेजस्वी पर नंदकिशोर यादव का बड़ा बयान : नीतीश कुमार अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं करते, अगर वे तेजस्वी की काली कमाई जानते थे, तो अपनी बगल में नहीं बैठाते.

11. 53 AM : तेजस्वी यादव का संबोधन समाप्त हो गया है. अब सत्तापक्ष की ओर से नंदकिशोर यादव बोल रहे हैं.

तेजस्वी का बड़ा बयान : नीतीश कुमार बोले देते तो इस्तीफा दे देता, पुत्र मोह से ज्यादा भाई मोह था

11. 52 AM : तेजस्वी ने कहा है कि पुत्र मोह में गठजोड़ नहीं टूटा, उन्होंने 35 से 40 मिनट तक अपना संबोधन दिया है.

11. 44 AM : तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को रणछोड़ कहा. उन्होंने कहा कि संघ मुक्त भारत बनाने की बात कहने वाले नेता ने आरएसएस के सामने घुटने टेक दिये.
11. 40 AM : विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने तेजस्वी यादव से कहा कि वह उत्तेजित करने वाले शब्दों का प्रयोग नहीं करें, संयमित ढंग से अपनी बात रखें.
11. 31 AM : मैंने सीबीआइ एफआइआर के बारे में पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को दी थी : तेजस्वी यादव.
तेजस्वी यादव ने मंत्री के रूप में अपने कामकाज पर कहा है कि टेंडर की कोई फाइल मैं नहीं निबटाता था.

11. 30 AM : पिछले लोकसभा चुनाव में आपको दो सीटें मिली थीं, राजद ने ही नीतीश का वजूद बचाया था : तेजस्वी यादव

11. 28 AM : नीतीश जी ने इस्तीफे की चर्चा तक नहीं की, 40 मिनट सीएम के साथ बैठा रहा, लेकिन उन्होंने मुझसे इस्तीफा नहीं मांगा : तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा है कि वे हे राम से जय श्री राम हो गये.

11. 25 AM : तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार में अगर हिम्मत थी तो मुझे बरखास्त क्यों नहीं किया. उन्होंने कहा कि साजिश के तहत मुझे व मेरे परिवार को फंसाया गया. उन्होंने कहा नीतीश को हमारी जरूरत थी तो हमारे साथ आ गये और आज भाजपा की जरूरत थी तो सुशील कुमार मोदी के साथ आ गये.

Middle Post Banner 2
Middle Post Banner 1

11. 20 AM : तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश ने जनादेश का बार-बार अपमान किया है. 2013 में भाजपा मंत्रियों को बरखास्त किया. फिर उन्होंने ऐसा किया. उन्होंने कहा कि जदयू-एनडीए गंठबंधन लोकतंत्र का अपमान.

11.15 AM : नीतीश ने विश्वास मत पेश किया

11.07 AM : तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता घोषित किये गये हैं. उन्होंने सदन के अंदर अपना भाषण शुरू किया है. उन्होंने पहली पंक्ति कही कि नेता सदन से बिहार और पूरा देश इस मुद्दे पर जवाब चाहता है.

11.06 AM : विधानसभा में राजद विधायक हंगामा कर रहे हैं. हालांकि स्पीकर ने सदस्यों को समझाया है कि वे हंगामा नहीं करें और उन्हें मतदान के संबंध में नियम समझाये. विधायकों का मोबाइल बंद करवा दिया गया है. मीडिया के लाइव कवरेज पर भी रोक लगा दी गयी है.

11.05 AM : नीतीश कुमार पर लेफ्ट के सदस्यों ने भी आरोप लगाया और कहा कि वे और सुमो जवाब दें.

11.00 AM : नीतीश हाय-हाय के नारे के साथ सदन के अंदर सभी राजद विधयक पहुंच चुके हैं. सीएम भी अंदर चले गये हैं. पूरे विधानसभा में राजद के विधायक घूम-घूम कर नीतीश के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

10.50 AM : बिहार में सत्ता परिवर्तन व नीतीश कुमार के जदयू-एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री बनने के खिलाफ राजद मामला कोर्ट तक ले गया था. अब अदालत इस मामले की सोमवार को सुनवाई करेगी.

10.45 AM : राजद विधायक भाई वीरेंद्र सहित कई राजद विधायकों ने नीतीश कुमार को कुर्सी कुमार नाम दिया है. कहा है कि वे कुर्सी के लिए कहीं चले जाते हैं. ध्यान रहे कि कल ही लालू प्रसाद यादव ने रांची में नीतीश कुमार को बेदाग बाबू का नाम दिया था.

10.40 AM :राजद के विधायक पोर्टिको में कर रहे हैं हंगामा. राजद विधायकों ने डिप्टी CM सुशील मोदी को घेर लिया व नारे लगाये.
10.30 AM : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा पहुंच गये हैं.

10.30 AM : बिहार विधानसभा में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं. विधानसभा के बाहर और अंदर सुरक्षा अभूतपूर्व ढंग से टाइट किया गया है.
10.15 AM : बिहार विधानसभा में जदयू-एनडीए सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री नीतीश आज बहुमत साबित करेंगे. छठी बार सीएम बने नीतीश ऐसी परिस्थिति में बहुमत साबित करने जा रहे हैं, जब उनके दल के अंदर भाजपा के साथ उनके जाने के फैसले पर मतभेद उभर आया है. पार्टी के दूसरे बड़े नेता शरद यादव इससे खुश नहीं हैं.

Below Post Banner
After Tags Post Banner 2
After Tags Post Banner 1
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 3
After Related Post Banner 2
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close