जापान के सम्राट अकिहितो 30 अप्रैल 2019 को गद्दी छोड़ेंगे. सरकार और इंपीरियल हाउस एजेंसी ने शुक्रवार को इस पर मुहर लगायी.
जापान में दो सदी में पहली बार किसी सम्राट ने सिंहासन छोड़ने का फैसला किया है. सम्राट द्वारा अपना पद छोड़ने की इच्छा व्यक्त करने के बाद सरकार के प्रतिनिधियों, इंपीरियल हाउस और जापान के कानूनी विशेषज्ञों ने उनके सिंहासन छोड़ने की तारीख पर फैसला किया.
30 अप्रैल को इसके लिए आदर्श तारीख माना जा रहा है क्योंकि इसी तारीख से जापानी राजकोषीय और प्रशासनिक वर्ष की शुरुआत होती है. इसी दौरान अकिहितो के उत्तराधिकारी नारुहितो सभी कानूनी व प्रशासनिक प्रक्रियाओं के साथ पदभार ग्रहण करेंगे.
83 साल के जापानी सम्राट ने पिछले साल अपना पद छोड़ने की इच्छा जतायी. उनका कहना है कि बढ़ती उम्र और बिगड़ते स्वास्थ्य के कारण वह अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाहन करने में सक्षम नहीं हैं. प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने सम्राट के गद्दी छोड़ने की तारीख का एलान किया.