जन गढ़ मन पर जताया विरोध
बरेली। बरेली की दरगाह आलाहजरत से राष्ट्रगान का विरोध शुरू हो गया है। प्रदेशभर से आलाहजरत की जमीन पर पहुंचे उलेमाओं ने कहा कि 15 अगस्त के मौके पर राष्ट्रगान नहीं गाया जायेगा है। वही बरेली के शहर काजी असजद रजा खान ने राष्ट्रगान के मामले पर सीएम योगी के आदेश की आलोचना की है।
70 साल बाद भी नहीं हुआ संसोधन
दारुल इफ्ता के प्रवक्ता मौलाना शाहबुद्दीन ने कहा कि मदरसों पर 15 अगस्त को तिरंगा फहराया जायेगा। लेकिन राष्ट्रगान नहीं गाया जायेगा। उन्होंने कहा कि जन गढ़ मन की जगह सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान गाकर आजादी का जश्न मनाया जायेगा। मौलाना ने वहां यही सवाल उठाया कि आखिर क्या वजह रही आजादी के 70 वर्षों के बाद भी हम अपने राष्ट्रगान में संशोधन नहीं कर सके।