Interview with Mr Sanjeet Vaibhav
आज हमारे टीम SamastipurNow के साथ भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री संजीत वैभव जी के साथ कुछ खास मुद्दों पर बात – चीत के अंश :
रौशन चौधरी: संजीत जी ये बताइये आज बहुत दिनों बाद ही सही लेकिन जनता को न्याय के आसार लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत ने दूसरी बार उन्हें दोषी पाये जाने पर आपकी राय क्या है?
संजीत: मैं न्यायालय के इस निर्णय का अन्तरात्मा से सम्मान करता हूँ इस फैसले से लोगों में न्याय प्रक्रिया के प्रति विश्वास पैदा होगा। लेकिन मेरा मानना है कि इतने से काम नहीं चलने वाला है निचली अदालतें तो इन्हें दोषी करार दे देती है फिर बाद में ये उपर के अदालत में जाकर पार्टी चलाने का हवाला देकर बेल पर बाहर आ जाते हैं और फिर आराम से घुमते फिरते रहते हैं अपनी पार्टी को चलाते हैं फिर नये नये तरीके के भ्रष्टाचार को अंजाम देते हैं ऐशो-आराम की जिंदगी जीते हैं जनता का पैसा डकार कर जनता का मालिक बने फिरते हैं।
रौशन चौधरी : संजीत जी हमारी न्याय व्यवस्था इतना लचीला है कि उच्च पदों पर बैठे लोग अपने पद और पैसे के बल पर जो कुछ भी चाहते हैं कर लेते हैं। आप बताइए कि इस पर क्या होना चाहिए?
संजीत: पहली बात हमारी न्याय प्रणाली में ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि इस तरह के संगीन मामलों में बेल मिलनी ही नहीं चाहिए और दोष सिद्ध होने पर उनकी सारी सम्पत्ति जब्त कर ब्याज समेत सारे पैसे बसूल किया जाना चाहिए
उन्होंने कहा इस मामले में सभी 950 करोड़ चारे घोटाले का ब्याज समेत सारा पैसा इन नेताओं से बसूल होने चाहिए दस-पाँच लाख का जुर्माना तो शून्यांश के जैसा है।
रौशन चौधरी : संजीत जी अभी अभी बहुत सारे घोटालेबाज जैसे कानीमोझी और राजा इत्यादि जैसे नेता रिहा और लालू को जेल इसका मतलब?
संजीत: पूरे देश में सारे नेताओं को अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा की ओर से ये कुचक्री खेल खेला जा रहा है इसका अंदाजा आप प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और द्रमुक नेता करूणानिधि के बीच मुलाकात और 2G घोटाले के आरोपियों की रिहाई से लगा सकते हैं।
एक बात और भी गौर करने लायक है कि भाजपा के साथ आते ही सारे गुंडे, मवाली, घोटालेबाज, अतातायी इमानदार हो जाते हैं भाजपा फ्री में इमानदारी का लाइसेंस बाँट रही है। आप देख सकते हैं पश्चिम बंगाल में मुकुल रॉय एवं हिमाचल में सुखराम के परिवार भाजपा में जाते ही किस प्रकार लाइसेंसी इमानदार हो गये। आज की तारीख में सारे चोर, लुटेरे, घोटालेबाज भाजपा में जाते ही एकाएक सर्टिफिकेटधारी इमानदार हो जाते हैं।