खतरे के दौर से गुजर रहा भारतीय लोकतंत्र : सीपीआई
मोतिहारी। जिस देश में जज मिडिया के सामने न्यायपालिका में व्याप्त खामियों को उजागर करते हैं वहां लोकतंत्र कैसे सुरक्षित रह सकता है. देश में जो परिस्थिति बन रही है उसके कारण भारत का लोकतंत्र खतरे के दौर से गुजर रहा है. यह देश के लिए शुभ संदेश नहीं है.उक्त बातें सीपीआई के राज्य नेता रामबाबू कुमार ने सोमवार को कही.
वे आज पूर्वी चंपारण के केसरिया में सीपीआई के बैनर तले आयोजित पूर्व सांसद पितांबर सिंह जयंती समारोह को संबोधित कर रहे थे. इससे पहले जयंती समारोह को लेकर सीपीआई कार्यकर्ताओं ने केसरिया बाजार में गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाल कर स्थानीय पितांबर चौक स्थित पूर्व सांसद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.
अपने संबोधन के दौरान केन्द्र की मोदी सरकार पर देश के गरीब एवं मेहनतकश मजदूरों के साथ धोखा देने का आरोप लगाते हुए श्री कुमार ने कहा कि पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की जोड़ी कुछ मुठ्ठी भर पूंजीपतियों के विकास के लिए काम कर रही हैं.सीपीआई नेता ने किसान-मजदूर विरोधी केन्द्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया.
सूबे बिहार में वामपंथी राजनीति के लेनिन के रुप में प्रसिद्ध पूर्व सांसद पितांबर सिंह को नमन् करते हुए श्री कुमार ने कहा कि स्वर्गीय पूर्व सांसद पितांबर सिंह ने धर्मनिरपेक्ष एवं समतामूलक समाज के निर्माण का सपना देखा था. मौके पर उपस्थित जनसमुदाय से उन्होंने कामरेड पितांबर सिंह के अरमानो को पूरा करने के लिए लाल झंडे के नीचे संगठित होने का आह्वान किया.वहीं सीपीआई के जिला मंत्री रामवचन तिवारी ने अपने संबोधन में पूर्व सांसद पितांबर सिंह को गरीबों का रहनुमा बताते हुए कहा कि केसरिया की धरती पर जन्में पितांबर सिंह अपने संघर्षों के बदौलत बिहार विधानसभा से लेकर दिल्ली के संसद भवन तक पहुंचे.गरीबों के हक के लिए आजीवन संघर्ष करने वाले साथी पितांबर सिंह भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके विचार हमेशा हमें संघर्ष के लिए प्रेरित करते रहेंगे.
श्री तिवारी ने केन्द्रीय कृषि मंत्री सह स्थानीय सांसद राधामोहन सिंह पर चंपारण खासकर किसानों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.सीपीआई राज्य परिषद् के सदस्य डा. शंभूशरण सिंह ने पितांबर सिंह द्वारा जनहित में किए गये कार्यों की विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए उन्हें चंपारण एवं बिहार का विकासवादी जननेता बतलाया. वहीं पार्टी नेता अतीक अहमद खां ने गरीबों की बेहतरी एवं शिक्षा के विकास के लिए विधायक व सांसद के रुप में स्वर्गीय पितांबर सिंह द्वारा किए गये कार्यों को समाज के नवनिर्माण में मील का पत्थर बतलाया.
जयंती समारोह को पार्टी के Former district minister Ramayana Singh, Vijay Shankar Singh, Mrs. Vimala Devi, Ram Chandra Prasad,पूर्व मुखिया Harishankar Paswan, अंचल मंत्री नेजामुद्दीन खां, ध्रुव चौरसिया, किसान नेता बाबूनंद शर्मा, सिनियर एडवोकेट अरुण कुमार मिश्रा एवं राधामोहन सिंह ने भी संबोधित किया. मौके पर वयोवृद्ध नेता हेमनारायण सिंह, गया प्रसाद, नारायण किशोर राय, काशीलाल साह, कौशल किशोर प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, सदाब अहमद खां, विनोद कुमार सिंह एवं तेज कुमार सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे. जयंती समारोह की अध्यक्षता नपं के पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने की. जबकि मंच का संचालन मो. नबी हसन ने किया.