मेरे कहने के बावजूद नीतीश ने नहीं लिया था मुझसे इस्तीफा- तेजस्वी

0 105
Above Post Campaign

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष Tejasvi Yaadav ने कहा है कि जिस इस्तीफे को लेकर तरह-तरह की खबरें आयीं और Nitish Kumar ने पाला बदल लिया उसकी पेशकश खुद मैंने उनके समक्ष की थी. मैं Chief Minister से जाकर खुद मिला था और मैंने कहा था की मीडिया में चर्चा हो रही है कि आप मेरा इस्तीफा चाहते हैं, तो मैं इस इस्तीफे के लिये तैयार हूं लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

जनादेश अपमान यात्रा के दूसरे चरण में Former Deputy Chief Minister और Assembly में नेता प्रतिपक्ष Tejasvi Yaadav Wednesday को Samastipur के Jitwarpur Housing Board Field में एक सभा को सम्बोधित कर रहे थे. तेजस्वी ने कहा कि चुकि महागठबन्धन बचाने के लिए आरजेडी कोई भी कुर्बानी देने को तैयार थी तो मैंने इस्तीफा देने का भी सोचा लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं बोला और पहले से सेटिंग के मुताबिक सब कुछ तय कर लिया.

Middle Post Banner 2
Middle Post Banner 1

Tejasvi Yaadav ने सभा में Chief Minister Nitish Kumar और Prime Minister Narendra Modi पर करारा हमला किया. Lalu Yadav द्वारा BJP Leader Lal Krishna Advani की Samastipur में ही गिरफ्तार करवाने की चर्चा करते हुए Tejasvi ने कहा कि जब उनके आका के साथ यह सलूक यहां हो चुका है तो Narendra Modi की क्या मिसाल है.

देश को बांटने वालों मौकापरस्तों ताकतों के साथ आरजेडी अपनी लड़ाई जारी रखेगी. Tejasvi ने यह भी आरोप लगाया की Bhagalpur ट्रेजरी में जो हजार करोड़ से ज्यादा का घोटाला सामने आया है उसमे Sushil Kumar Modi की पूरी संलिप्तता है और इसका संरक्षण Nitish JI ने दिया है.

उन्होंने कहा की Nitish Kumar का अपना कोई जनाधार और न ही कोई नैतिकता ही. वो सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने के लिए कभी इधर तो कभी उधर करते रहते हैं.

Below Post Banner
After Tags Post Banner 1
After Tags Post Banner 2
After Related Post Banner 2
After Related Post Banner 1
After Related Post Banner 3
Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Close